
भोपाल; मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भोपाल में आयोजित ‘मेरा बूथ, सबसे मजबूत’ कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इस दौरान उनके साथ बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मौजूद रहें. पीएम मोदी ने भोपाल से ‘मेरा बूथ, सबसे मजबूत’ कार्यक्रम के माध्यम से बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं को संबोधिक किया.
इस दौरान पीएम ने कहा कि आज मैं एक साथ बूथ पर काम करने वाले 10 लाख कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहा हूं. शायद किसी भी राजनीतिक दल के इतिहास में ग्रास रूट लेवल पर व्यवस्थित तरीके से इतना बड़ा कार्यक्रम कभी नहीं हुआ होगा, जितना बड़ा आज यहां हो रहा है.

5 वंदे भारत ट्रेनों की पीएम ने दी सौगात
पीएम ने कहा कि मध्य प्रदेश की धरती का भाजपा को सबसे बड़ा राजनीतिक दल बनाने में बहुत बड़ी भूमिका है…आज मुझे देश के 6 राज्यों को जोड़ने वाली 5 वंदे भारत ट्रेनों को एक साथ हरी झंड़ी दिखाने का अवसर मिला है. मैं मध्य प्रदेश, झारखंड, बिहार, कर्नाटक, गोवा और महाराष्ट्र की जनता को इस आधुनिक वंदे भारत ट्रेन की कनेक्टिविटी के लिए बधाई देता हूं.
पार्टी कार्यकर्ताओं का योगदान अहम-पीएम
पार्टी कार्यकर्ताओं के कार्यों का अहम योगदान बताते हुए पीएम ने कहा कि भाजपा की सबसे बड़ी ताकत आप सभी कार्यकर्ता हैं. आप सिर्फ बीजेपी ही नहीं, आप सब सिर्फ दल ही नहीं, देश के संकल्पों के सिद्धी के भी मजबूत सिपाही हैं. भाजपा के हर कार्यकर्ता के लिए देशहित सर्वोपरि है, दल से बड़ा देश है. पीएम ने कहा कि भाजपा के कार्यकर्ता उनमें से नहीं हैं जो AC वाले कमरों में बैठकर पार्टियां चलाते हैं और फतवे निकालते रहते हैं. हम तो गांव-गांव जाकर हर मौसम, हर परिस्थिति में जनता के बीच जाकर खुद को खपाने वाले लोग हैं.
कार्यकर्ताओं के प्रश्नों का दिया जवाब
इस दौरान पीएम मोदी ने बीजेपी कार्यकर्ताओं के प्रश्नों के उत्तर दिए और उनकी समस्याओं का समाधान किया. पीएम ने कार्यकर्ताओं से कहा कि हमें एक सामाजिक कार्यकर्ता बनना है. अपने साथ लोगों को ज्यादा से ज्यादा जोड़ें. 2047 तक भारत को विकसित बनाना है.
2047 तक देश के सभी गांवों को विकसित बनान है- पीएम
पीएम ने कहा कि हम देश को विकसित भारत बनाना चाहते हैं, लेकिन भारत विकसित तभी होगा जब गांव विकसित होगा. सभी गांव का संकल्प बनना चाहिए कि 2047 के पहले हमें अपने कार्यक्षेत्र को विकसित बनाना है, समस्याओं से मुक्त करना है.