![](https://bharatsamachartv.in/wp-content/uploads/2021/11/989-1.webp)
जवानों के साथ दिवाली मनाने पहुंचे पीएम मोदी पहुंचे राजौरी। पीएम मोदी ने शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी। जवान मेरे परिवार जैसे हैं, मैं अपने परिवार के बीच आया हूं। पीएम बोले ‘मैंने हर दिवाली जवानों के बीच मनाई है। देशवासियों ने मुझे सेवा का मौका दिया है, मैं जनता का आशीर्वाद लेकर आया हूं।
पीएम मोदी बोले, यहां की मिट्टी का स्पर्श करते ही एक अलग ही भाव मेरे मन में आया। यहां का इतिहास भारत की शौर्यगाथा बताता है। यहां का वर्तमान वीरता का सबूत है। नौशेरा ने हर युद्ध का, हर षड्यंत्र का माकूल जवाब दिया है। आजादी के बाद दुश्मनों ने इस पर कब्जा जमाने की कोशिश की। मुझे खुशी है कि नौशेरा के जांबाजों के शौर्य के चलते सभी साजिशें धरी की धरी रह गईं। भारतीय सेना की ताकत दुश्मन को पता है। मैं देश की रक्षा करने वाले जवानों को प्रणाम करता हूं।