बीजेपी की प्रंचड जीत के बाद इंटरनेशनल मीडिया में छाए पीएम मोदी और सीएम योगी

उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में भाजपा ने अपना परचम फिर से लहरा दिया है। और 273 सीटे जीतकर एक बार फिर पूर्ण बहुमत हासिल कर लिया। बीजेपी की इस प्रंचड जीत की गूंज देश ही नही बल्कि विदेश में भी सुनाई दे रही है। और जीत के बाद पीएम नरेंद्र मोदी और योगी आदित्यनाथ इंटरनेशनल मीडिया में छा गए है।

उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में भाजपा ने अपना परचम फिर से लहरा दिया है। और  273 सीटे जीतकर एक बार फिर पूर्ण बहुमत हासिल कर लिया। बीजेपी की इस प्रंचड जीत की गूंज देश ही नही बल्कि विदेश में भी सुनाई दे रही है। और जीत के बाद पीएम नरेंद्र मोदी और योगी आदित्यनाथ इंटरनेशनल मीडिया में छा गए है।

बीजेपी की इस प्रंचड जीत के बारे में अंग्रेजी अखबार न्यूयॉर्क टाइम्स ने लिखा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पार्टी बीजेपी ने देश के सबसे बड़े राज्य उत्तरप्रदेश में एक बार फिर जीत हासिल की। लेकिन इन सबके बीच सोचने वाली बात यह है कि भारत में कोरोना वायरस के कारण उत्पन्न हुई आर्थिक तंगी के बावजूद वह के लोगों ने बीजेपी के पक्ष में वोट दिया।

और इस जीत ने योगी अदित्यनाथ की छवि को भी और मजबूत किया है। बता दे कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक लाख दो हज़ार वोटों के भारी अन्तर से जीत दर्ज़ की है। योगी आदित्यनाथ पहली बार अपने गृह जिला गोरखपुर से विधानसभा चुनाव लड़े थे जिसमे एक बड़ी जीत दर्ज़ कर उभरे हैं।

Related Articles

Back to top button