
दिल्ली : पीएम मोदी ने आज यूक्रेन राष्ट्रपति व्लोदिमीर जेलेंस्की से फोन पर बात की. दोनों देश के नेताओं ने यूक्रेन में स्थिति पर चर्चा की. एक न्यूज़ एजेंसी के अनुसार दोनों राष्ट्र प्रमुखों की वार्ता लगभग 35 मिनट तक चली है. पीएम मोदी ने यूक्रेन से भारत के नागरिकों को निकलने में उसके मदद के लिए धन्यवाद् भी दिया. इस वार्ता में रूस और यूक्रेन के बीच जारी वार्ता की सराहना भी पीएम ने की.
आपको बता दें कि पीएम मोदी और राष्ट्रपति व्लोदिमीर जेलेंस्की के बीच ये दूसरी वार्ता है, पहली बार दोनों देश के प्रमुखों ने 26 फ़रवरी को बात की थी. भारत ने संयुक्त राष्ट्र में रूस के खिलाफ हुए मतदान से दूरी बनाई थी. युद्ध के बीच भारत किसी एक तरफ से होने से बच रहा है. भारत ने यूक्रेन युद्ध की निंदा की है.
आपको बता दें कि रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध का आज 12वां दिन है. इस बीच भारतियों को यूक्रेन से निकालने का काम लगातार चल रहा है. ऑपरेशन गंगा के तहत अभी तक कई फ्लाइट्स यूक्रेन से उड़न भरकर भारत वापस आ चुकी हैं. यूक्रेन और रूस के युद्ध में भारत के भी एक छात्र को गोली लगी थी जिसकी मौत हो गयी थी.