कुशीनगर हादसे में PM मोदी ने की आर्थिक मदद की घोषणा, PM फंड से मृतकों के परिजनों को मिलेगी मदद

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में हुए हादसे को लेकर पीड़ितों के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की। पीएम मोदी ने कुशीनगर में हुए दुखद हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों के लिए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (PMNRF) से 2-2 लाख रुपये और हादसे में घायल लोगों को 50-50 हजार रुपये मुआवजा देने की घोषणा की।

पीएम मोदी ने अपने एक ट्वीट में लिखा, “उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में हुआ हादसा हृदयविदारक है। इसमें जिन लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है, उनके परिजनों के प्रति मैं अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं। इसके साथ ही घायलों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं। स्थानीय प्रशासन हर संभव मदद में जुटा है।”

बीते दिन बुधवार को उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के नेबुआ नौरंगिया गांव में बुधवार को एक शादी समारोह के दौरान कुएं में गिरने से एक बच्चे सहित 13 महिलाओं की मौत हो गई थी। हल्दी की रस्म के दौरान कई महिलाएं और लड़कियां कुएं पर खड़ी थीं, तभी कुएं के ऊपर लगी लोहे की ग्रिल अचानक टूट गई और वे कुएं में गिर गईं। ग्रामीणों और पुलिस ने करीब 15 महिलाओं को बचाया, लेकिन 11 लोगों को नहीं बचाया जा सका।

Related Articles

Back to top button