वैष्णो देवी हादसा : PM मोदी ने की परिजनों को 2-2 लाख देने की घोषणा

जम्मू-कश्मीर के कटरा में माता वैष्णो देवी मंदिर में शनिवार तड़के मची भगदड़ में कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई और 13 अन्य घायल हो गए। इस हादसे के बाद जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मोनज सिन्हा ने हादसे में मारे गए लोगों के परिवार वालों को 10 लाख रुपय और घायलो के इलाज के लिए दो लाख रूपय देने की घोषणा की है।

जम्मू-कश्मीर के कटरा में माता वैष्णो देवी मंदिर में शनिवार तड़के मची भगदड़ में कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई और 13 अन्य घायल हो गए। इस हादसे के बाद जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मोनज सिन्हा ने हादसे में मारे गए लोगों के परिवार वालों को 10 लाख रुपय और घायलो के इलाज के लिए दो लाख रूपय देने की घोषणा की है।

वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस घटना पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि “माता वैष्णो देवी भवन में मची भगदड़ में लोगों की मौत से बेहद दुखी हूं. शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना”। इसके साथ ही पीएम ने हादसे की उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिये है। और भगदड़ में जान गंवाने वालों के परिजनों को प्रधानमंत्री राहत कोष से दो-दो लाख रुपये मुआवजा और घायलों को 50 हजार रुपये देने का ऐलान किया है।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी इस घटना पर दुख व्यक्त करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा, “माता वैष्णो देवी धाम में हुए दुर्भाग्यपूर्ण हादसे से मन अत्यंत व्यथित है। माँ आदिशक्ति हादसे में दिवंगत हुए लोगों की आत्माओं को शांति व दुर्घटना में घायल हुए लोगों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करने की कृपा करें। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं“।

Related Articles

Back to top button