कानपुर IIT पहुंचे पीएम मोदी, छात्रों को देंगे पदक, बॉयोबबल के घेरे में हो रहा समारोह…

पीएम नरेन्‍द्र मोदी आज कानपुर के दौरे पर है। इस दौरान वे कानपुर IIT के दीक्षांत समारोह शामिल हुए है। IIT कानपुर देश के प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग संस्थान में से एक है। उनके आगमन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। पीएम मेट्रो ट्रेन समेत दो परियोजनाओं को हरी झंडी दिखाएंगे। इसके साथ ही आईआईटी के दीक्षांत समारोह में वे छात्रों को डिग्री व पदक प्रदान करेंगे। पीएम के साथ राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप पुरी भी रहेंगे

बता दें IIT के दीक्षांत समारोह में पीएम नरेन्‍द्र मोदी के साथ यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शामिल हुए है। पीएम मोदी दीक्षांत समारोह कार्यक्रम में 1723 मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मान देंगे। दोपहर करीब 1:30 बजे कानपुर मेट्रो रेल परियोजना के पूर्ण खंड का उद्घाटन करेंगे। कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री बीना-पनकी मल्टीप्रोडक्ट पाइपलाइन परियोजना का भी उद्घाटन करेंगे।

Related Articles

Back to top button