प्रधानमंत्री मोदी दो दिवसीय यात्रा पर पहुंचे जापान ,40 घंटे में करेंगे 23 बैठकें

24 मई को आयोजित होने वाले क्वाड शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज जापान की राजधानी टोक्यो पहुंचे है। जहां पीएम मोदी का जोरदार स्वागत हुआ। पीएम के स्वागत में भारतीय समुदाय के लोग भी मौजूद रहे। बता दे कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दो दिवसीय जापान यात्रा के दौरान 40 घंटे में 23 बैठकें करेंगे।

24 मई को आयोजित होने वाले क्वाड शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज जापान की राजधानी टोक्यो पहुंचे है। जहां पीएम मोदी का जोरदार स्वागत हुआ। पीएम के स्वागत में भारतीय समुदाय के लोग भी मौजूद रहे। बता दे कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दो दिवसीय जापान यात्रा के दौरान 40 घंटे में 23 बैठकें करेंगे।

वहीं पीएम मोदी आज शाम चार बजे भारतीय समुदाय को भी संबोधित करेंगे। जबकि इससे बाद 24 मई को पीएम मोदी जापान के पीएम और अमेरिका के राष्ट्रपति जो वाइडन के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे।  वही इसी दौरान प्रधानमंत्री विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे, जिसमें क्वाड समिट, साथी क्वाड लीडर्स से मिलना, जापानी बिजनेस लीडर्स और जीवंत भारतीय डायस्पोरा के साथ बातचीत करना शामिल है।

वहीं जापान पहुंचे के बाद पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा, जापान के भारतीय समुदाय ने विभिन्न क्षेत्रों में अग्रणी योगदान दिया है। वे भारत में भी अपनी जड़ों से जुड़े रहे हैं। मैं जापान में भारतीय मूल के लोगों को गर्मजोशी से स्वागत करने के लिए धन्यवाद देता हूं।

Related Articles

Back to top button