PM Modi Birthaday: लखनऊ में प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे सीएम, इस राज्य में बांटे जाएंगे सोने के सिक्के, सेवा पखवाड़ा की होगी शुरुआत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज का 72वां जनमदिन है. भाजपा के कार्यकर्ता समेत देशवासी उत्साहित है. पीएम के जन्मदिन को लेकर भाजपा के कार्यकर्ताओं ने पीएम के जन्मदिन को खास तैयारियां हैं.

Desk: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज का 72वां जनमदिन है. भाजपा के कार्यकर्ता समेत देशवासी उत्साहित है. पीएम के जन्मदिन को लेकर भाजपा के कार्यकर्ताओं ने खास तैयारियां हैं. पीएम का बर्थडे देश के हर कोने में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों के इतिहास को लिखेगा. पीएम के जन्मदिवस के अवसर पर यूपी में भी कई प्रोगराम आयोजित है. राजधानी लखनऊ में इस अवसर पर आईजीपी में छाया चित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है जिसका शुभारंभ सीएम योगी करेंगे. छायाचित्र का शीर्षक “कहानी भारत माँ के सच्चे सपूत की” है जिसमें सीएम समेत डिप्टी सीएम समेत अन्य दिग्गजों का जमावड़ा होगा. सुबह करीब 11.30 बजे एमएसएमई के कार्यक्रम में सीएम योगी शिरकत करेंगे. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पुरस्कार भी वितरित करेंगे.

देश में चीतों को वापसी

पीएम मोदी के जन्मदिन के अवसर पर देश में चीतों की वापसी होने जा रही है. विशेष विमान से देश में 8 चीतों को नामीबिया से ग्नालियर लाया जाएगा. जहां पर इनको कूनो नेशनल पार्क में रखा जाएगा. देश में इस प्रकार की प्रजाति के चीते पिछले 70 सालों ले नही है. ये 8 चीते देश में आने के बाद से देश में चीतों की कमी पूरी होगी.

आज जन्म लेने वाले बच्चों को बांटी जाएगी सोने की अंगूठी

तमिलनाडु भारतीय जनता पार्टी ने एलान किया है कि कल यानी 17 सितंबर को पैदा होने वाले नवजात बच्चों को सोने की अंगूठी दी जाएगी. ये अंगूठी लगभग दो ग्राम की होगी. इसके साथ ही 720 किलोग्राम मछली भी बांटी जाएंगी. केंद्रीय मत्स्य पालन और सूचना व प्रसारण राज्य मंत्री एल मुरुगन ने कहा, ‘हमने चेन्नई स्थित सरकारी आरएसआरएम हॉस्पिटल को चुना है जहां पीएम मोदी के जन्मदिन पर पैदा होने वाले सभी बच्चों को सोने की अंगूठी दी जाएगी.’

पीएम मोदी के हैं आज चार कार्यक्रम

पीएम मोदी आज आज अपने जन्मदिन के अवसर पर कई कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. आज पीएम के कुल 4 कार्यक्रम प्रस्तावित हैं. आज पीएम चीता पुनरुत्पादन परियोजना को लेकर संबोधित करेंगे. इसी के सात पीएम एमपी के महिला स्वयं सहायता समूहों से वार्ता करेंगे. ITI के छात्रों के पहले दीक्षांत समारोह को संबोधन का भी कार्यक्रम प्रस्तावित है.

पीएम मोदी को दिग्गजों नें दी बधाई

पीएम मोदी को बधाई देनें के लिए दिग्गजों का तांता लगा है. सीएम योगी, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, केशव मौर्य समेत कई अन्य मंत्रीयों नें पीएम को बधाई दी है. इसी के साथ केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, अनुराग ठाकुर, निर्मला सीतारमण समेत कई दिग्गजों नें पीएम को बधाई दी है.

विपक्ष नें भी दी शुभकामनाएं

पीएम मोदी को विपक्ष के नेताओं नें भी बधाई दी है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी पीएम नरेन्द्र मोदी को उनके जन्मदिन की बधाई दी है.

आज से पूरे देश में सेवा पखवाड़ा शुरू करेगी भाजपा

पीएम मोदी के जन्मदिन पर भाजपा आज से पूरे देश में सेवा पखवाड़ा भी शुरू करेगी। इसमें रक्तदान और अन्य कार्यक्रम होंगे. स्वास्थ्य मंत्रालय ने देश के लगभग 13 लाख टीबी मरीजों के इलाज में समाज को भी जोड़ने का काम शुरू किया है. लोगों को जागरूक किया जा रहा है कि वे एक मरीज का खर्च उठाएं.

https://www.youtube.com/watch?v=YjkHSeCQAy0&t=328s

Related Articles

Back to top button