प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज शनिवार को 72वां जन्मदिन है। भाजपा के कार्यकर्ता समेत देशवासी पीएम मोदी को बधाई सन्देश दे रहे हैं। पीएम के बर्थडे पर देश के हर कोने में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जा रहा है। पीएम मोदी के जन्मदिन के अवसर पर देश में 8 चीतों को नामीबिया से ग्नालियर कूनो नेशनल पार्क में लाया गया है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 72वें जन्मदिन पर तमाम नेताओं द्वारा बधाईयों का तांता लगा हुआ है। राहुल गांधी, अरविंद केजरीवाल समेत विपक्ष के तमाम नेताओं ने भी पीएम मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी।
नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की बधाई देते हुए ट्वीट में लिखा कि “आपके जन्मदिन के अवसर पर अच्छे स्वास्थ्य और लंबे जीवन की शुभकामनाएं। श्री पशुपतिनाथ सदैव आपकी रक्षा करें।”
राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि पीएम नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की बधाई।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पीएम मोदी को बधाई देते हुए ट्वीट में लिखा, माननीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। आपके लंबे और स्वस्थ जीवन के लिए प्रार्थना।
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई देते हुए लिखा कि ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ के शिल्पी, ‘अंत्योदय’ हेतु राष्ट्र आराधना में सतत रत, यशस्वी प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई! प्रभु श्री राम माँ भारती के परम उपासक आदरणीय प्रधानमंत्री जी को दीर्घायु व उत्तम स्वास्थ्य प्रदान करें।
यूपी विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने पीएम मोदी को दी जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए लिखा कि नए भारत’ के शिल्पकार विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय राजनेता आदरणीय यशस्वी प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई। प्रभु श्री राम माँ भारती के परम उपासक आदरणीय प्रधानमंत्री जी को दीर्धायु व उत्तम स्वास्थ्य प्रदान करें।
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पीएम को दी जन्मदिन की बधाई, ट्वीट करते हुए लिखा- माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। उनके स्वस्थ एवं दीर्घायु जीवन की कामना है।
बसपा सुप्रीमों मायवती ने पीएम मोदी को जन्म दिन की बधाई देते हुए लिखा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को उनके 72वें जन्मदिन पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें तथा उनके स्वस्थ्य व दीर्घायु जीवन की कामना।