
बालासोर; ट्रेन हादसे बाद पीएम मोदी ने घटना स्थल पर पहुंचकर जायजा लिया. इस दौरान पीएम मोदी ने घटना की वजह को बारीकियों से जाना. पीएम ने राहत एवं बचाव कार्य में लगे कर्मियों से वार्ता की और उनसे स्थिति की जानकारी ली. पीएम मोदी घटना स्थल पर करीब 1 घंट रहे और राहत एवं बचाव कार्य का जायजा भी लिया. इसके बाद पीएम ट्रेन दुर्घटना में घायल हुए लोगों से बालासोर के फकीर मोहन अस्पताल अस्पताल में प पहुंच कर मुलाकात की, और उनका हाल जाना.
#WATCH जिन लोगों ने अपना जीवन खोया है ये बहुत दर्दनाक था। जो लोग घायल हुए हैं सरकार उनके उत्तम स्वास्थ्य के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेगी। यह एक गंभीर घटना है। हर प्रकार की जांच करने के निर्देश दिए गए हैं। जो दोषी पाया जाएगा उसे सख्त से सख्त सजा दी जाएगी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी… pic.twitter.com/LzTmCJyvRL
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 3, 2023
इस दौरान पीएम पीएम नरेंद्र मोदी ने घटनास्थल से कैबिनेट सचिव और स्वास्थ्य मंत्री से बात की. उन्होंने उनसे घायलों और उनके परिवारों को सभी आवश्यक सहायता प्रदान करने को कहा. उन्होंने यह भी कहा कि यह सुनिश्चित करने के लिए विशेष ध्यान रखा जाना चाहिए कि शोकाकुल परिवारों को असुविधा का सामना न करना पड़े और प्रभावितों को आवश्यक सहायता मिलती रहे.
#WATCH ओडिशा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बालासोर ट्रेन दुर्घटना में घायल हुए लोगों से बालासोर के एक अस्पताल में मुलाकात की। pic.twitter.com/egj6iyAVL5
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 3, 2023
इसके बाद पीएम ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि जिन लोगों ने अपना जीवन खोया है ये बहुत दर्दनाक है. जो लोग घायल हुए हैं सरकार उनके उत्तम स्वास्थ्य के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेगी. यह एक गंभीर घटना है. हर प्रकार की जांच करने के निर्देश दिए गए हैं. जो दोषी पाया जाएगा उसे सख्त से सख्त सजा दी जाएगी.