
दिल्ली : ब्रिटेन में चल रही सियासी अस्थिरता सोमवार को समाप्त हो गई. यूके में पूर्व प्रधानमंत्री लिज ट्रस के इस्तीफे के बाद से ही प्रधानमंत्री की रेस जारी थी. इस दौड़ में तीन लोगों का नाम प्रमुखता के साथ सामने रहा. भारतवंशी ऋषि सुनक, ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री बॉरिस जॉनसन और कंजर्वेटिव पार्टी की पैनी मोरडॉन्ट प्रधानमंत्री की रेस में थे लेकिन, जॉनसन ने अपना नाम वापस ले लिया, पैनी मोरडॉन्ट ने खुद ऋषि शुनक को पूरा समर्थन दिया और अब ब्रिटेन के इतिहास में ऐसा पहले बार होगा जब कोई भारतीय वहां की प्रधानमंत्री की कुर्सी को सुशोभित कर रहा होगा.
ऋषि सुनक ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री होंगे, उनकी नियुक्ति पर पीएम मोदी ने उनको बधाई देते हुए साथ काम करने को लेकर उत्सुकता भी व्यक्त की, प्रधानमंत्री ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर सुनक को शुभकामनाएं देते हुए एक पोस्ट भी लिखा.
ब्रिटेन के नए पीएम ऋषि सुनक को पीएम मोदी ने बधाई दी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक ट्वीट में कहा, ऋषि सुनक को हार्दिक बधाई, चूंकि आप ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बनने वाले हैं, हम और आप वैश्विक मुद्दों पर एक साथ मिलकर काम करेंगे, रोडमैप 2030 को लागू करने के लिए उत्सुक हूं, ब्रिटिश भारतीयों के ‘ जीवंत सेतु’ को शुभकामनाएं, हमने ऐतिहासिक संबंधों को आधुनिक साझेदारी में बदला है.
साल 1922 की कंजर्वेटिव सांसदों की समिति के प्रमुख ने सोमवार को ऋषि सुनक को ब्रिटेन की कंजरवेटिव पार्टी का अगला नेता घोषित किया. हालांकि ये समिति पार्टी के नेता को चुनने और बदलने के लिए नियम निर्धारित करती है लेकिन सर्वसहमति से ऋषि सुनक को ब्रिटेन की कंजरवेटिव पार्टी का अगला नेता चुन लिया गया है जो ब्रिटेन के अगले प्रधानमंत्री होंगे.
हालांकि जब उन्होंने अपना ये वायदा पूरा होता नहीं देखा तो नैतिकता के आधार पर उन्होंने इस्तीफा दे दिया. वहीं सरकार के स्तर पर पर सुनक ने, ‘‘ईमानदारी रखने, पेशेवर रवैया अपनाने और जवाबदेह रहने का वादा किया.’’ उन्होंने कहा कि समस्याओं के समाधान के लिए वह दिन-रात काम करेंगे. अब देखना यह है कि अपने वादों को पूरा करने में ऋषि कितना सफल हो पाते हैं..