
अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर तैयारियां जोरशोर से चल रही है। प्राण प्रतिष्ठा को सरकार ऐतिहासिक बनाने में कोई कोर कसर नहीं छेड़ेगी। इसको लेकर लोगों में भी जबरदस्त उत्साह दिख रहा है। पीएम मोदी राम मंदिर का उद्घाटन करेंगे। इससे पहले उन्होंने स्वाती मिश्रा के “राम आएंगे..” भजन की जमकर तारीफ की है। उन्होंने कहा कि राम लला के स्वागत में गाया गया यह भजन मंत्रमुग्ध करने वाला है।
पीएम मोदी ने सोशल मीडिया साइट X पर यूट्यूब लिंक के साथ लिखकर पोस्ट किया है कि, “श्री राम लला के स्वागत में स्वाति मिश्रा जी का भक्ति से भरा यह भजन मंत्रमुग्ध करने वाला है…”
श्री राम लला के स्वागत में स्वाति मिश्रा जी का भक्ति से भरा यह भजन मंत्रमुग्ध करने वाला है…#ShriRamBhajanhttps://t.co/g2u1RhPpqO
— Narendra Modi (@narendramodi) January 3, 2024








