PM Modi Wayanad Visit: पीएम मोदी ने लैंडस्लाइट प्रभावित इलाकों का किया हवाई सर्वे, सीएम पिनराई विजयन रहे मौजूद

पीएम मोदी के साथ सीएम पिनराई विजयन के अलावा राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान और केंद्रीय मंत्री सुरेश गोपी भी मौजूद रहे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को केरल के वायनाड पहुंचे। जहाँ उन्होंने भूस्खलन प्रभावित इलाकों का दौरा किया। इस दौरान पीएम मोदी के साथ सीएम पिनराई विजयन भी मौजूद रहे। साथ ही पीएम मोदी पीड़ितो से मुलाकात करेंगे। इतना ही नहीं मोदी राहत शिविर केंद्र का भी दौरा करेंगे। जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी अस्पतालों में भी जाएंगे।

राज्यपाल, केंद्रीय मंत्री रहे मौजूद

बता दें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भूस्खलन प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण किया। इस दौरान उनके साथ सीएम पिनराई विजयन के अलावा राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान और केंद्रीय मंत्री सुरेश गोपी भी मौजूद रहे। पीएम मोदी ने भूस्खलन से सबसे ज्यादा प्रभावित इलाके चूरामाला, पुंचिरिमट्टम और मुंडक्कई का निरीक्षण किया। साथ ही उन्हें भूस्खलन प्रभावित इलाकों में राहत बचाव के कार्यों की भी जानकारी दी गई।

करीब 400 लोगों की हुई मौत

गौरतलब है कि पिछले महीने 30 जुलाई को केरल के वायनाड में भारी बारिश हुई थी, जिसके कारण लैंडस्लाइड की घटना सामने आई थी, जिसकी वजह से जानमाल का काफी नुकसान हुआ था। बता दें इस प्राकृतिक हादसे में करीबन 400 लोगों के मरने की खबर सामने आई थी।

Related Articles

Back to top button