
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज 72वां जन्मदिन है। देश भर में इस अवसर पर उनके प्रशंसक अलग अलग तरीके से उनका जन्मदिन मना रहे हैं। अपनें जन्मदिन के अवसर पर पीएम मोदी मध्यप्रदेश के ग्वालियर पहुंचे जहां पर उन्होंने नामीबिया से आए 8 चीतों को कूनो नेशनल पार्क में छोड़ा साथ ही उन्होंने चीतो को नजदीक से देखा। दरअसल देश में चीतों की प्रजातियां लुप्त हों गईं थी जिसके बाद केंद्र सरकार की पहल से नामीबिया से कुल 8 चीतों को लाया गया है। जिसमें से 3 चीतों को पीएम ने कूनो नेशनल पार्क में छोड़ा।
Prime Minister Narendra Modi releases the cheetahs that were brought from Namibia this morning, at Kuno National Park in Madhya Pradesh. pic.twitter.com/dtW01xzElV
— ANI (@ANI) September 17, 2022
चीतों को पीएम ने कूनो नेशनल पार्क में छोड़ने के बाद पीएम मोदी ने जनता को सम्बोधित किया। पीएम मोदी ने अपने सम्बोधन में चीतों के लिए मित्र देश नामीबिया का धन्यवाद दिया। पीएम मोदी क ने कहा कि भारत की धरती पर चीते लौट आए हैं, अतीत को भुलाने की जरूरत है, अतीत सुनहरे भविष्य का मौका देता है, हमें भविष्य को सुधारना होगा। पीएम मोदी ने कहा कि दशकों पहले जैव विविधता की कड़ी लुप्त हुई थी, कूनो में वैज्ञानिकों ने रिसर्च किया, आने वाले दिनों में इन चीतों की वजह से यहां ईको टूरिज्म बढ़ेगा। MP के विकास के लिए नए अवसर पैदा होंगें, रोजगार के नए अवसर बढ़ेंगे।
आपको बता दें कि यहां पर इन चीतों को क्वरनटीन रखा जाएगा और उनपर नजर रखी जाएगी। जिन चीतों को पार्क में छोड़ा गया है उनके गले में जीपीएस लगाया गया है जिससे उनपर नजर रखी जा सकेगी।









