कोरोना को लेकर पीएम मोदी ने अधिकारियों को दिये निर्देश, बोले- मुख्यमंत्रियों के साथ जल्द बुलाई जाए बैठक
देश में कोरोना वायरस का प्रसार तेजी से होने लगा है। और ओमिक्रॉन मरीजों की संख्या भी साढ़े 3 हज़ार के पार हो गई है। वहीं देश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अधिकारियों के साथ एक बैठक की। इस बैठक में पीएम मोदी ने ज़िलास्तर पर स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने पर ज़ोर दिया।
इसके साथ ही पीएम ने अधिकारियों से कहा कि इसको लेकर राज्यों के साथ समन्वय बनाए रखें। और राज्यों में जहां अधिक केस सामने आ रहे हैं, उन्हें ज़रूरतों के अनुसार टेक्निकल सपोर्ट मुहैया कराया जाए। पीएम ने आगे कहा, कोरोना वायरस बदल रहा है, इसलिये जांच, टीकाकरण और जीनोम अनुक्रमण सहित निरंतर औषधीय शोध की आवश्यकता है।
और राज्य संबंधी परिदृश्यों, सर्वोत्तम प्रयासों और सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रतिक्रिया पर चर्चा करने के लिए मुख्यमंत्रियों के साथ एक बैठक बुलाई जाएगी। इसके साथ ही पीएम ने 15 से 18 साल की उम्र के किशोरों के वैक्सीनेशन को और तेज़ करने की अपील की। बता दे कि इस बैठक में स्वास्थ्य मंत्री और गृह मंत्री भी वर्चुअली शामिल हुए थे।