
PM Modi Gujarat Visit: PM मोदी दो दिवसीय गुजरात दौरे पर है.यहां PM मोदी गुजरात वासियों को करोड़ों की सौगात देंगे. PM 52,250 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात देंगे.
बता दें कि सुदर्शन सेतु का दौरा करेंगे. पीएम मोदी सुबह साढ़े नौ बजे द्वारकाधीश मंदिर जाएंगे. दोपहर लगभग 1 बजे पीएम मोदी द्वारका में 4150 करोड़ रुपये से ज्यादा राशि की बहु विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे.
इसके बाद साढ़े तीन बजे पीएम मोदी मोदी अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) राजकोट जाएंगे. वह 4:30 बजे राजकोट के रेसकोर्स मैदान में 48,100 करोड़ रुपये से अधिक राशि की बहु विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे, राष्ट्र को समर्पित करेंगे और आधारशिला रखेंगे.
इसके अलावा द्वारका में एक सार्वजनिक समारोह में पीएम मोदी लगभग 980 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित ओखा मुख्य भूमि और बेयट द्वारका द्वीप को जोड़ने वाले सुदर्शन सेतु को राष्ट्र को समर्पित करेंगे.
इसी के साथ ये भी बता दें कि रायबरेली एम्स का पीएम नरेंद्र मोदी वर्चुअल लोकार्पण करेंगे.इसमें सीएम योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी समेत आधा दर्जन मंत्री रायबरेली एम्स में मौजूद रहेंगे.