PM मोदी ने खुद संभाली 24 की कमान, NDA सांसदों से बोले- राम मंदिर और 370 नहीं देगा वोट, गरीबों के लिए करें काम

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुट गये हैं। पीएम मोदी ने NDA सांसदों के साथ बैठक कर जीत का मंत्र दिया है। पीएम मोदी ने NDA सांसदों से सख्त हिदायत देते हुए कहा कि राम मंदिर और धारा 370 से लोकसभा में वोट नहीं मिलेगा।

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुट गये हैं। पीएम मोदी ने NDA सांसदों के साथ बैठक कर जीत का मंत्र दिया है। पीएम मोदी ने NDA सांसदों से सख्त हिदायत देते हुए कहा कि राम मंदिर और धारा 370 से लोकसभा में वोट नहीं मिलेगा। वोट के लिए गरीबों से जुड़े मुद्दों पर काम करना होगा। बता दें, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को एनडीए सांसदों के साथ बैठक की। बैठक में सांसदों को मोदी सरकार के कामकाज की जानकारी भी दी गई।

पीएम मोदी ने बुधवार को NDA सांसदों के साथ दिल्ली के गरवी गुजरात भवन में बैठक की। इस दौरान पीएम मोदी ने NDA सांसदों को जीत का मंत्र दिया। पीएम मोदी ने सांसदों को गरीबों से जुड़ने और समस्याओं का समाधान का मंत्र दिया। पीएम मोदी ने कहा सिर्फ राम मंदिर और धारा 370 से वोट नहीं मिलेंगे, देश की सबसे बड़ी जाति गरीबी है, इसलिए वोट चाहिए तो गरीबों के लिए काम करना पड़ेगा। पीएम मोदी ने कहा लोगों की परेशानी दूर करना और निरंतर संवाद करना। गरीबी उन्मूलन सरकार मुख्य एजेंडा रहा है। पीएम ने सांसदों से कहा गरीबों से संवाद बनाए रखे।

बता दें, पीएम मोदी ने उत्तराखंड,हिमाचल, हरियाणा, दिल्ली,J&K, लद्दाख और चंडीगढ़ के सांसदों के साथ बैठक की। इससे पहले पीएम मोदी ने उत्तर प्रदेश के काशी, गोरखपुर और अवध क्षेत्र के 48 सांसदों के साथ बैठक की थी। इन दोनों बैठकों में अलग-अलग अमित शाह, राजनाथ सिंह,जेपी नड्डा, नितिन गडकरी, प्रल्हाद जोशी, वी मुरलीधरन, अनुप्रिया पटेल और महेंद्र नाथ पांडेय भी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button