PM Modi ने यूपी कैडर के दो IAS अधिकारियों को किया सम्मानित, शिक्षा और कुपोषण के क्षेत्र में किया शानदार काम

पीएम मोदी ने सिविल सर्विस डे पर लोक प्रशासन में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए उत्तर प्रदेश के 2 आईएएस अधिकारियों को सम्मानित ....

पीएम मोदी ने 16वें सिविल सेवा दिवस में पर लोक प्रशासन में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए उत्तर प्रदेश के 2 आईएएस अधिकारियों को सम्मानित किया हैं. पीएम से सम्मानित होने वाले रामपुर के डीएम रविंद्र कुमार मंदर और चित्रकूट के डीएम अभिषेक आनंद हैं. वर्ष 2013 बैच के आईएएस अधिकारी रविंद्र मंदर मार्च, 2021 से रामपुर के जिलाधिकारी हैं.

16वें सिविल सेवा दिवस में दिल्ली के विज्ञान भवन में PM मोदी ने दो आईएएस अधिकारियों को सम्मानित किया। इन दोनों अधिकारियों ने शिक्षा और कुपोषण के क्षेत्र में अच्छा काम किया हैं।

रविंद्र ने संवर्धन-सुपोषित रामपुर नाम से अभियान चलाया. इसके अंतर्गत बच्चों व महिलाओं के लिए पौष्टिक तत्वों से युक्त आहार पोषण किट तैयार कराकर वितरण किया गया. पिछले दो वर्ष में इस अभियान के तहत 5000 से अधिक बच्चों को सुपोषित किया गया है. इसी के चलते उन्हें इनोवेशन-डिस्ट्रिक्ट श्रेणी में पुरस्कृत किया गया.

वहीं, 2014 बैच के आईएएस अधिकारी अभिषेक आनंद चित्रकूट जिले के कलेक्टर हैं. उन्होंने बालिकाओं, जरूरतमंद बच्चों और स्कूली बच्चों के मध्य शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने पर काम किया. उन्होंने जिलों के विद्यालयों के भौतिक बुनियादी ढांचे में बदलाव किया. इसके लिए ग्राम पंचायतों, क्षेत्र पंचायतों, जिला खनिज निधि, नीति आयोग, सांसदों/विधायकों और सीएसआर से लगभग 86.70 करोड़ रुपये जुटाए.

Related Articles

Back to top button