
PM Modi in America: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच हाल ही में हुई उच्च स्तरीय बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई। इस बैठक में द्विपक्षीय संबंधों को नई ऊंचाई देने की प्रतिबद्धता जताई गई। दोनों नेताओं ने रणनीतिक, सुरक्षा, रक्षा, व्यापार, और प्रौद्योगिकी के साथ-साथ वैश्विक मुद्दों पर विस्तार से बातचीत की।
PM मोदी ने साझेदारी को बताया ‘MEGA Partnership’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस बैठक में भारत-अमेरिका संबंधों को ‘MEGA Partnership’ करार दिया। उन्होंने कहा कि ट्रंप की ‘MAGA’ (Make America Great Again) नीति और भारत के ‘MIGA’ (Make India Great Again) के विजन के साथ दोनों देशों के बीच साझेदारी को और मजबूत बनाया जा सकता है। उन्होंने इस साझेदारी को विश्व शांति और स्थिरता के लिए महत्वपूर्ण बताया। प्रधानमंत्री मोदी ने अमेरिका में भारतीय समुदाय को सशक्त बनाने के लिए बोस्टन और लॉस एंजिल्स में दो नए भारतीय वाणिज्य दूतावास खोलने की भी घोषणा की। इससे भारतीय प्रवासियों को वीजा, पासपोर्ट और काउंसलर सेवाओं में सुविधा मिलेगी।
राष्ट्रपति ट्रंप की अहम घोषणाएं
राष्ट्रपति ट्रंप ने 26/11 मुंबई आतंकी हमले के आरोपी तहव्वुर राणा के भारत प्रत्यर्पण को मंजूरी देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ भारत की लड़ाई में अमेरिका पूरी तरह साथ है। ट्रंप ने भारत को सैन्य सहयोग में वृद्धि की भी बात की, जिसमें F-35 स्टेल्थ लड़ाकू विमानों की संभावित बिक्री शामिल है। इससे भारत की सैन्य ताकत में बड़ा इजाफा होगा। राष्ट्रपति ट्रंप ने प्रधानमंत्री मोदी को अपनी पुस्तक ‘Our Journey Together’ की एक हस्ताक्षरित प्रति भेंट की। इस पर उन्होंने लिखा, “आप महान हैं!”
बैठक को बताया सार्थक
भारतीय विदेश मंत्रालय ने इस बैठक को “उत्पादक और सार्थक” बताया। मंत्रालय ने कहा कि दोनों देशों के नेताओं ने वैश्विक मुद्दों पर समान दृष्टिकोण साझा किया और भविष्य में आपसी सहयोग बढ़ाने की प्रतिबद्धता दोहराई। यह बैठक भारत और अमेरिका के बीच संबंधों में एक नया अध्याय खोलने के रूप में देखी जा रही है।









