
देश में टेक्नोलाजी औऱ इनोवेंशन को बढ़ावा देने और उनकी बेहतर समझ पैदा करने के लिए सरकार और कंमपनिया हर कोशिश कर रही है इसी क्रम में टेक से जुडें देश के सबसे बडे आयोजन में से एक इडिया मोबाइल कांग्रेस 2023 का आज से लेकर 27 से 29 अक्टूबर, 2023 तक आयोजित होगा.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को यानी आज भारत मंडपम, प्रगति मैदान, नई दिल्ली में 7वें भारतीय मोबाइल कांग्रेस 2023 का उद्घाटन किया. इस इवेंट के साथ ही देश में 6G टेस्टबेड की लॉन्चिंग को भी हरी झंडी दिखा दी गई है इस दौरान पीएम मोदी ने यहां आयोजित प्रदर्शनी का भी मुआयना किया और उद्योगपति मुकेश अंबानी के बेटे आकाश अंबानी उन्हें नई तकनीक की जानकारी देते हुए नजर आए.

आपको बता दें इसके बाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘आज हर दिन टेक्नोलॉजी में तेजी से होते बदलाव के कारण हम कहते हैं कि ‘द फ्यूचर इज हेयर एंड नाउ’. इस एग्जिबिशन में मैंने फ्यूचर की एक झलक देखी. टेलीकॉम हो, टेक्नोलॉजी हो कनेक्टिविटी हो, 6G हो, AI हो, साइबर सिक्योरिटी हो, सेमीकंडक्टर हो, ड्रोन या स्पेस सेक्टर हो या फिर दूसरे सेक्टर्स, आने वाला समय बिल्कुल ही अलग होने जा रहा है. यह खुशी की बात है कि हमारी युवा पीढ़ी देश के भविष्य का नेतृत्व कर रही है, टेक को लीड कर रही है.’
वही प्रधानमंत्री ने कई राज्यों में 5G लैब्स का उद्याटन किया है. इस लिस्ट में दिल्ली, पंजाब, राज्यस्थान, बिहार, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, उत्तराखंड समेत अन्य राज्य शामिल हैं. PM मोदी ने इन लैब्स की शुरुआत करते हुए 6G, AI और साइबर सिक्योरिटी पर भी बात की. उन्होंने कहा कि पिछले वक्त हम यहां पर 5G रोलआउट के लिए इकट्ठा हुए थे.
वही प्रधानमंत्री कार्यालय ने गुरुवार को एक बयान में यह जानकारी दी. कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री देशभर में शैक्षणिक संस्थानों को 100 ‘5जी यूज केस लैब्स’ प्रदान करेंगे. PMO ने कहा कि इन प्रयोगशालाओं को ‘100 5जी लैब्स पहल’ के तहत विकसित किया जा रहा है.

पीएमओ ने कहा, “यह अनूठी पहल शिक्षा, कृषि, स्वास्थ्य, बिजली, परिवहन जैसे विभिन्न सामाजिक-आर्थिक क्षेत्रों में नवाचार को बढ़ावा देगी और देश को 5जी तकनीक के उपयोग में आगे ले जाएगी. यह देश में 6जी-तैयार शैक्षणिक और स्टार्ट-अप इकोसिस्टम के निर्माण के लिए भी एक महत्वपूर्ण कदम है. यह पहल स्वदेशी दूरसंचार प्रौद्योगिकी के विकास की दिशा में एक कदम है, जो राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए भी महत्वपूर्ण है
दो दोनों तक चलेगा आयोजन
बता दें भारतीय मोबाइल कांग्रेस एशिया का सबसे बड़ा दूरसंचार, मीडिया और प्रौद्योगिकी मंच है जो 27 से 29 अक्टूबर, 2023 तक आयोजित होगा. यह आयोजन दूरसंचार और प्रौद्योगिकी में भारत की अविश्वसनीय प्रगति को रेखांकित करने, महत्वपूर्ण घोषणाएं करने तथा स्टार्ट-अप को अपने नवीन उत्पादों और समाधानों को प्रदर्शित करने का अवसर प्रदान करने के लिए एक मंच के रूप में कार्य करेगा.

6G की तैयारी
वही ‘वैश्विक डिजिटल नवाचार’ विषय के साथ, आईएमसी 2023 का लक्ष्य अत्याधुनिक प्रौद्योगिकियों के विकासकर्ता, निर्माता और निर्यातक के रूप में भारत की स्थिति को मजबूत करना है. तीन दिवसीय कांग्रेस में 5जी, 6जी, कृत्रिम बुद्धिमत्ता जैसी प्रौद्योगिकियों पर प्रकाश डाला जाएगा और सेमीकंडक्टर उद्योग, हरित प्रौद्योगिकी, साइबर सुरक्षा आदि से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की जाएगी.
बता दें इस साल, IMC एक स्टार्टअप कार्यक्रम – ‘एस्पायर’ शुरू कर रहा है. यह कार्यक्रम नयी उद्यमिता पहल और सहयोग को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से स्टार्टअप, निवेशकों और स्थापित व्यवसायों के बीच आपसी संबंधों को बढ़ावा देगा. IMC 2023 में लगभग 22 देशों के एक लाख से अधिक प्रतिभागी भाग लेंगे, जिनमें लगभग 5000 सीईओ स्तर के प्रतिनिधि, 230 प्रस्तुतिकर्ता, 400 स्टार्टअप और अन्य हितधारक शामिल होंगे.









