अबू धाबी में PM Modi ने मंदिर का किया उद्घाटन, खासियत जान हो जाएंगे आप हैरान !

भारत से लेकर अबू धाबी (विदेश) तक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंदिर के उद्घाटन समारोह में पहुंचे. वहां पीएम मोदी के द्वारा उद्घाटन से पहले मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की गई.

भारत से लेकर अबू धाबी (विदेश) तक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंदिर के उद्घाटन समारोह में पहुंचे. वहां पीएम मोदी के द्वारा उद्घाटन से पहले मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की गई. और अबू धाबी में स्वामी नारायण मंदिर (BAPS) का उद्घाटन किया. आईए जानते है कि अबू धाबी के इस भव्य मंदिर का निर्माण कैसे हुआ है और कितना भव्य है. इस मंदिर की खासियत क्या है.

बता दें कि अबू धाबी में एक भव्य मंदिर का उद्घाटन पीएम मोदी के द्वारा किया गया है. जिस मंदिर का नाम स्वामी नारायण मंदिर रखा गया है. स्वामी नारायण मंदिर की लंबाई 262 फीट है. मंदिर में दीवार पर अरब देशों के चिन्ह बने है. स्वामी नारायण मंदिर की चौड़ाई 180 फीट है. मंदिर में सात शिखर, सात अमीरातों की पहचान बनी हुई है. 27 एकड़ के क्षेत्रफल में स्वामी नारायण मंदिर बना है. स्वामी नारायण मंदिर के चारों ओर पवित्र नदी का बहाव है. और मंदिर के पास नदी में गंगा और यमुना का पानी है. इस स्वामी नारायण मंदिर की ऊंचाई 108 फीट है. वाराणसी की तरह अबू धाबी में भी घाट का निर्माण है.

अबू धाबी के स्वामी नारायण मंदिर कुछ इस तरह सभी मंदिरों से अलग है. इस मंदिर के निर्माण में 18 लाख पत्थर की ईंटें मंदिर में लगाई गई हैं. 50 हजार घन फीट मार्बल मंदिर में लगाए गए है. 18 लाख घन फीट सैंड स्टोन का इस्तेमाल किया गया है. और करीब 700 करोड़ रुपये की लागत से मंदिर बना का निर्माण हुआ है. स्वामी नारायण मंदिर में सात गर्भगृह, 30 हजार मूर्तियां और मंदिर में 402 स्तंभ और 96 गोमुख बनाए गए है. स्वामी नारायण मंदिर में राजस्थान से कीमती पत्थर अबू धाबी ले जाए गए है. अलग-अलग जगहों से गर्भगृह की मूर्तियां आई है. और सबसे बड़ी बात यह है कि मंदिर में उच्च तकनीक वाले 300 सेंसर लगाए गए है.

Related Articles

Back to top button