पीएम मोदी ने अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन का किया उद्घाटन

Ayodhya Dham Railway Station: इस दौरान स्टेशन पर मौजूद रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने पीएम मोदी को नए स्टेशन की व्यवस्थाओं के बारे में बताया।

Ayodhya Dham Railway station: प्रधानमंत्री मोदी ने अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन का उद्घाटन कर दिया है। इस दौरान स्टेशन पर मौजूद रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने पीएम मोदी को नए स्टेशन की व्यवस्थाओं के बारे में बताया।

बता दें कि अयोध्या जंक्शन का नाम अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन कर दिया गया था। इस रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास में करीब 240 करोड़ रुपए की लागत से की गई है। स्टेशन पर तीन मंजिला सर्टिफाइड ग्रीन बिल्डिंग है। जिसमें लिफ्ट, एस्केलेटर, वेटिंग हॉल, क्लॉकरूम और फूड प्लाजा जैसी कई अन्य सुविधाएं हैं।

अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन के बाहरी हिस्से को पारंपरिक झलक दी गई है। इसकी डिजाइन भगवान राम के जीवन से प्रेरित होने के साथ-साथ राम मंदिर से प्रेरित है। स्टेशन के ऊपर एक संरचना है, जिसकी डिजाइन शाही मुकुट जैसा है। इसके ठीक नीचे दीवार पर धनुष बनाया गया है। यह भगवान राम के जीवन से जुड़ा हुआ दिखता है।

Related Articles

Back to top button