3 दिन की विदेश यात्रा पर रवाना हुए PM Modi, फ्रांस और यूएई के राष्ट्रपति से करेंगे मुलाकात

मुख्य अतिथि के तौर पर फ्रांस की बास्टी दिवस परेड में भी शामिल होंगे

प्रधानमंत्री मोदी दिल्ली से 3 दिन की विदेश यात्रा पर रवाना हो गए हैं। वे भारतीय समयानुसार शाम करीब 4 बजे पेरिस पहुंचेंगे जहां ओरली हवाई अड्डे पर उनका स्वागत किया जाएगा।

प्रधानमंत्री मोदी अपनी विदेश यात्रा के पहले चरण में फ्रांस और दूसरे चरण में UAE की यात्रा करेंगे। पीएम मोदी-राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों की बीच मुलाकात होगी। प्रधानमंत्री अपनी 6वीं फ्रांस यात्रा के लिए पेरिस पहुंचेंगे, मुख्य अतिथि के तौर पर फ्रांस की बास्टी दिवस परेड में भी शामिल होंगे। दोनों देशों के बीच कुछ रक्षा सौदों की घोषणा भी संभव है।

प्रधानमंत्री मोदी भारतीय समयानुसार शाम लगभग 7:30 बजे प्रधानमंत्री मोदी सीनेट पहुंचेंगे और सीनेट के अध्यक्ष गेराड लार्चर से मुलाकात करेंगे। भारतीय समयानुसार रात लगभग 8:45 बजे, PM मोदी फ्रांस की प्रधानमंत्री एलिज़ाबेथ बोर्न के साथ बैठक करेंगे। वे भारतीय समयानुसार रात करीब 11 बजे प्रतिष्ठित ला सीन म्यूजिकल में भारतीय समुदाय के एक कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। इसके बाद लगभग भारतीय समयानुसार देर रात 00:30 बजे प्रधानमंत्री मोदी फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन द्वारा आयोजित एक निजी रात्रिभोज के लिए एलिसी पैलेस पहुंचेंगे।

फ्रांस की दो दिवसीय यात्रा के बाद एक दिन के लिए यूएई भी जाएंगे, प्रधानमंत्री मोदी 15 जुलाई को अबूधाबी पहुंचेंगे। यूएई के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायेद अल नाहयान से पीएम की द्विपक्षीय बैठक होगी ।

Related Articles

Back to top button