
भारत में स्वदेशी तौर पर बनाया गया UPI यानी (यूनिफाइड पेमेंट इंटरफ़ेस) को सम्पूर्ण विश्व में सबसे भरोसेमंद ऑनलाइन पेमेंट सिस्टम के रूप में देखा जाता है और अब फ्रांस ने भी भारत के UPI सिस्टम पर भरोसा करते हुए इसको अपना लिया है, अब भारतीय पर्यटक और फ्रांस में रह रहे भारतीय मूल के वासी फ्रांस में ऑनलाइन पेमेंट्स के लिए UPI का प्रयोग कर सकेंगे।
इस बात की पुष्टि स्वयं प्रधानमंत्री मोदी ने की है, आपको बता दें पीएम मोदी दो दिनों के पैरिस दौरे पर हैं पीएम मोदी ला सीन म्यूजिकल में भारतीय लोगों को संबोधित करते हुए इसकी घोषणा की अपनी बात में उन्होंने कहा अब अगर भारतीय लोग फ्रांस ट्रेवल करते हैं तो उन्हें ज्यादा कैश या Forex कार्ड लेकर जाने की ज़रुरत नहीं होगी वे UPI की सहायता से बड़े ही आराम से भारतीय रुपयों में पेमेंट कर सकेंगे।
पहले चरण में UPI पेमेंट की शुरुआत एफिल टावर में होगी, पर्यटक एफिल टावर में UPI के ज़रिये भुगतान कर सकेंगे और धीरे धीरे इसे फ्रांस के हर कोने में लागु किया जायेगा, यही नहीं पीएम मोदी ने फ्रांस में पढ़ रहे भारतीय स्टूडेंट्स को भी बड़ा तोहफा दिया है, फ्रांस ने भारतीय मूल के बच्चे जो फ्रांस में मास्टर्स की पढ़ाई करने आएंगे उनको 5 साल के स्टूडेंट वीज़ा की मंज़ूरी भी दे दी है।
अपने भाषण में मोदी ने कहा भारत का UPI कई अवैध रूप से पैसों के लेन-देन से लेकर Terrorist Funding तक में रोक लगाएगा, UPI से की गयी पेमेंट का रिकॉर्ड बैंक्स के पास रहेगा क्योंकि पैसा सीधा बैंक कहते से अगले बैंक खाते में ट्रांसफर होगा।









