जम्मू-कश्मीर विशेष राज्य का दर्जा खत्म हुए आज सोमवार को 5 साल हो गए हैं। 5 अगस्त 2019 को केंद्र सरकार ने जम्मू कश्मीर से आर्टिकल 370 को हटा दिया था। साथ ही राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेश में बांट दिया था, जिसमें विधानसभा के साथ जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को पूर्ण रूप से केंद्र शासित प्रदेश शामिल है। ऐसे में विशेष राज्य का दर्ज खत्म होने के 5 साल पूरे होने पर पीएम मोदी ने X पर पोस्ट शेयर किया। इस दौरान उन्होंने इस पल को देश के इतिहास का महत्त्वपूर्ण पल बताया था।
पीएम मोदी ने X पर किया पोस्ट
आर्टिकल 370 के खत्म होने के 5 साल पूरे होने पर पीएम मोदी ने X पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि जब भारत की संसद ने अनुच्छेद 370 और 35 (ए) को निरस्त करने का फैसला किया था, उसके 5 साल पूरे होने का जश्न मना रहे हैं। यह हमारे देश के इतिहास में एक महत्त्वपूर्ण पल था। साथ ही लिखा कि यह फैसला जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में प्रगति और समृद्धि के एक नए युग की शुरूआत थी। इतना ही नहीं उन्होंने लिखा कि जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के लोगों को आश्वस्त करता हूं कि हमारी सरकार उनके लिए काम करती रहेगी और आने वाले समय में उनकी आकांक्षाओं को पूरा करेगी।
बीजेपी निकाल रही एकात्म महोत्सव
जम्मू-कश्मीर में विशेष राज्य का दर्जा खत्म होने के 5 साल पूरे होने पर भारतीय जनता पार्टी जश्न मना रही है। वहीं जम्मू-कश्मीर की बीजेपी इकाई सोमवार को एकात्म महोत्सव रैली निकाली है, जिसके लिए कार्यक्रम में सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन पूरी तरह से चौकन्ना है।