टाटा संस के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री के निधन पर PM मोदी व राहुल गांधी ने जताया शोक, कहा- उद्योग जगत के लिए बड़ी क्षति

टाटा संस के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री का रविवार को सड़क हादसे में निधन हो गया है. सड़क हादसे में हुए साइरस मिस्त्री के निधन पर पीएम मोदी और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट कर शोक व्यक्त किया है और टाटा संस के पूर्व चेयरमैन के निधन को उद्योग जगत के लिए बड़ी क्षति बताया.

नई दिल्ली. टाटा संस के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री का रविवार को सड़क हादसे में निधन हो गया है. सड़क हादसे में हुए साइरस मिस्त्री के निधन पर पीएम मोदी और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट कर शोक व्यक्त किया है और टाटा संस के पूर्व चेयरमैन के निधन को उद्योग जगत के लिए बड़ी क्षति बताया.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टाटा ग्रुप के पूर्व चेयरमैन के मिस्त्री के निधन पर ट्ववीट कर लिखा, “श्री साइरस मिस्त्री का असामयिक निधन स्तब्ध करने वाला है. वह एक होनहार व्यवसायी नेता थे जो भारत की आर्थिक शक्ति में विश्वास करते थे. उनका निधन वाणिज्य और उद्योग जगत के लिए एक बड़ी क्षति है. उनके परिवार तथा मित्रों के लिए संवेदनाएं. उनकी आत्मा को शांति मिले.”

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी मिस्त्री के निधन पर शोक जताया. उन्होंने ट्वीट में पोस्ट किया,”टाटा संस के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री के निधन की दुखद खबर से दुखी हूं. वह देश के सबसे प्रतिभाशाली व्यापारिक दिमागों में से थे, जिन्होंने भारत की विकास गाथा में महत्वपूर्ण योगदान दिया. उनके परिवार, दोस्तों और प्रशंसकों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना.”

Related Articles

Back to top button