अयोध्या पहुंचे पीएम मोदी, अभिजीत मुहूर्त में हुआ ध्वजारोहण  

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लगभग 10 बजे राम मंदिर परिसर में पहुंचे और वहां पहले शेषवातार मंदिर में  पूजा-आर्चना की उसके बाद उन्होंने राम दरबार में दर्शन- पूजन किया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लगभग 10 बजे राम मंदिर परिसर में पहुंचे और वहां पहले शेषवातार मंदिर में  पूजा-आर्चना की उसके बाद उन्होंने राम दरबार में दर्शन- पूजन किया। उनके साथ RSS प्रमुख  मोहन भगवत, सीएम योगी और उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल भी मौजूद थीं। इस ध्वज को गुजरात में अहमदाबाद के पैराशूट स्पेशलिस्ट ने बनाया है। इसका वजन करीब दो किलोग्राम से तीन किलोग्राम है। यह 161 फीट ऊचें मंदिर और 42 फीट ध्वज का पोल के हिसाब से बनाया गया है। ध्वज का ध्वजारोहण शुभ अभिजीत मुहूर्त में हुआ।

क्या होता है अभिजीत मुहूर्त          

अभिजीत मुहूर्त दिन का सबसे शुभ समय होता है जिसे सभी प्रकार के मांगलिक और शुभ कार्यों के लिए सबसे अच्छा माना जाता है । यह दोपहर के मध्य से 24 मिनट पहले और दोपहर के 24 मिनट बाद तक होता है। आसान भाषा में समझे तो इसे 11:45 से 12:30 तक माना जाता है। लेकिन सूर्य उदय के अनुसार परिवर्तन संभव है हर दिन अभिजीत मुहूर्त में कुछ मिनट का बदलाव होता है। यह उस दिन का 8वॉं  मुहूर्त कहलाता है।  

Related Articles

Back to top button