
PM Modi Ayodhya Visit: प्रधानमंत्री इस अयोध्या दौरे पर हैं। इस एयरपोर्ट से रोड शो करते हुए अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन का उद्घाटन किया। इसके बाद अचानक दलित धनीराम मांझी के घर पहुंचे। वहां चाय पी। इसके बाद स्केच पर कुछ लिखा। वहां मौजूद लोगों ने जय श्रीराम के नारे लगाए।
इसके बाद वह रोड शो करते हुए अयोध्या इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए रवाना हो गए। कुछ देर में हवाई अड्डे का उद्घाटन करेंगे।
बता दें प्रधानमंत्री मोदी ने अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन का उद्घाटन किया। इस दौरान स्टेशन पर मौजूद रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने पीएम मोदी को नए स्टेशन की व्यवस्थाओं के बारे में बताया। आज पीएम मोदी अयोध्या को करोड़ो रुपए की लागत की कई योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे।









