
नई दिल्ली; इसरो मुख्यालय में वैज्ञानिकों को संबोधित करने के बाद पीएम मोदी दिल्ली पहुंचे. यहां पीएम का भाजपा कार्यकर्ताओं ने नागरिक अभिनंदन किया. इस दौरान वहां मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि बेंगलुरू वैज्ञानिकों के दर्शन करने गया था. पीएम ने कहा कि हमारे वैज्ञानिकों ने ऐतिहासिक कार्य किया है.
#WATCH जिस बिंदु पर चंद्रयान-3 उतरा, उस बिंदु को शिवशक्ति नाम दिया गया। शिव की बात होती है तो शुभम् होता है और शक्ति की बात होती है तो मेरे देश के नारी शक्ति की बात होती है: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, दिल्ली pic.twitter.com/ztaJSQ5lob
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 26, 2023
पीएम ने कहा कि चंद्रयान-3 के लैंडिंग प्वाइंट को शिव शक्ति नाम दिया गया है. वहीं, चंद्रयान-2 के प्वाइंट का नाम ‘तिरंगा प्वाइंट’ रखा गया है. साथ ही पीएम ने इस बात की भी घोषणा कि अब से 23 अगस्त को ‘नेशनल स्पेस डे’ मनाया जाएगा.
चंद्रयान3 की सफलता से उत्साहित पीएम मोदी ने कहा कि भारत विज्ञान में भी ग्लोबल लीडर बनेगा. पीएम ने कहा कि ‘40 साल में भारत के किसी PM ने ग्रीस की यात्रा की. जो काम छूट जाते हैं वो मुझे ही करने होते हैं. ब्रिक्स सम्मेलन के दौरान चंद्रयान-3 को लेकर मिली शुभकामनाओं का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि तमाम नेताओं ने चंद्रयान की चर्चा की और मुझे बधाई दी. पीएम ने कहा कि हमारी धरती मां, चंदा मामा की बहन है. रक्षाबंधन की सभी लोगों को बहुत बधाई.









