कानपुर से गरजे पीएम मोदी,बोले-ऑपरेशन सिंदूर से दुश्मनों का सफाया, भारत अब नहीं सहता !

कानपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से लेकर उत्तर प्रदेश के औद्योगिक विकास तक कई बड़े मुद्दों पर बात की। पीएम ने कहा कि आज कानपुर का उत्साह चरम पर है, और यह कार्यक्रम पहले 24 अप्रैल को होना था, लेकिन पहलगाम में कानपुर के बेटे शुभम की शहादत के कारण इसे टाल दिया गया था।

प्रधानमंत्री ने ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र करते हुए कहा, “यह अभियान अभी खत्म नहीं हुआ है। भारत अब हर आतंकी हमले का करारा जवाब देगा। दुश्मन गिड़गिड़ा रहा था और हमारी सेना ने आतंकियों के ठिकानों को नेस्तनाबूद कर दिया।” उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि अब देश एटम बम की गीदड़भभकी से डरने वाला नहीं रहा।

पीएम मोदी ने ‘मेक इन इंडिया’ के तहत देश की सैन्य क्षमताओं की सराहना की। उन्होंने कहा कि “ब्रह्मोस मिसाइल ने घर में घुसकर दुश्मनों को तबाह किया। टारगेट जहां तय हुआ, हमला वहीं हुआ। पूरी दुनिया ने भारत की सैन्य ताकत और तकनीकी सटीकता को देखा।”

कानपुर के औद्योगिक भविष्य पर बोलते हुए पीएम ने कहा कि पहले यहां से उद्योग पलायन कर रहे थे, लेकिन अब डिफेंस कॉरिडोर और बड़े निवेशों के साथ यह शहर फिर से चमक रहा है। “कानपुर और यूपी अब एक्सप्रेसवे नेटवर्क और निवेश के लिए पहचाने जा रहे हैं। यहां के युवाओं को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे।”

उन्होंने पिछली ‘परिवारवादी सरकारों’ को यूपी के पिछड़ेपन के लिए जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि अब राज्य विकास के नए कीर्तिमान गढ़ रहा है।

Related Articles

Back to top button