UP Election: KASHI में गरजे पीएम मोदी, बोले- यूक्रेन पर राजनीति कर रहा है विपक्ष

काशी पीएम का संसदीय क्षेत्र है और इसे भाजपा किसी भी हाल में हाथ से जाने नहीं देना चाहती. प्रधानमंत्री ने कल वाराणसी में रोड शो किया जिसमे बनारस के लोगों का जनसैलाब उमड़ पड़ा. दोपहर के 3 बजे के लगभग शुरू हुए इस रोड शो को गंत्यव्य तक पहुँचने में देर शाम हुई.

वाराणसी: आखिरी चरण के रण से पहले आज चुनाव प्रचार का आखिरी दिन है. पीएम मोदी काशी से पूर्वांचल की कमान सँभालते हुए अपने चुनावी दो दिवसीय काशी दौरे पर हैं.


आज वाराणसी के खजुरी में चुनावी जनसभा को सम्बोधित करते हुए पीएम जबरदस्त आक्रमक तरीके से विपक्ष पर हमलावर रहे. पीएम मोदी ने कहा कि बुनकरों के हालात सुधर रहे हैं जनता का कहना है कि आएंगे तो योगी ही. मां गंगा पहले से निर्मल हो गई हैं, कैंसर जैसी बीमारी का इलाज काशी में हो सकता है. पीएम ने कहा कि अब राष्ट्रहित के साथ वोटिंग हो रही है. संकट में परिवारवादी सियासत करते हैं. संकट में हम सब एक हो जाते हैं, गरीब के घर चूल्हा जलाने का जिम्मा हमारा है . पीएम मोदी ने कहा कि यूक्रेन संकट पर विपक्ष राजनीति कर रहा है.


प्रधानमंत्री ने कल वाराणसी में रोड शो किया जिसमे बनारस के लोगों का जनसैलाब उमड़ पड़ा था. दोपहर के 3 बजे के लगभग शुरू हुए इस रोड शो को गंत्यव्य तक पहुँचने में देर शाम हुई. काशी पीएम का संसदीय क्षेत्र है और इसे भाजपा किसी भी हाल में हाथ से जाने नहीं देना चाहती. पूर्वांचल साधने के लिए वाराणसी जरुरी हो जाता है.
यही कारण है कि लगातर वाराणसी में नेताओं का जमावड़ा देखा जा रहा है.

Related Articles

Back to top button