
डिजिटल डेस्क: UP के राजधानी लखनऊ में स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में सोमवार यानी 19 फरवरी को ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी 4.0 का आयोजन हुआ। इस दौरान वहां मुख्यमंत्री से लेकर प्रधानमंत्री और रक्षामंत्री समेत कई बड़े नेता मौजूद थें। इस सेरेमनी का शुभारंभ प्रधानमंत्री मोदी के उद्घाटन करने के बाद हुआ। इस दौरान PM मोदी ने वहां मौजूद जनता को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश के बदलते माहौल के बारे में कई बातें कहीं। उन्होंने कहा कि एक समय था जब इस प्रदेश में खौफ का माहौल रहता था, लोग यहाँ निवेश तो छोड़ो आने से भी डरा करते थे। मगर योगी जी के प्रयासों ने उत्तर प्रदेश को बदलकर रख दिया है। यहाँ कुछ भी अच्छा होता है तो मुझे भी बहुत अ्छा लगाता है कारण है यहां से मेरा सांसद होना। यहां से सांसद हूं इसलिए आप लोगों से मेरा भावनात्मक लगाव है।
सभी राज्य राजनीती छोड़, UP से लें सीख: मोदी
अपने संबोधन के दौरान PM मोदी ने सभी राज्यों से कहा कि वो राजनीती छोड़ कर, UP से सीख लें और अपने राज्य को इसी तरह आगे बढ़ाएं। उन्होंने कहा कि, “आप अपने राज्य के लिए क्या करने वाले हैं मुझे बताइये। मैं आपकी मदद के लिए तैयार हूं। जब सभी राज्य विकसित होंगे तभी तो देश भी विकसित होगा। PM ने आगे यूपी के मुख्यमंत्री योगी का तारीफ करते हुए कहा कि, “यहाँ, योगी जी ने एक ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी बनाने का लक्ष्य रखा है ये हम सब के लिए बहुत गर्व की बात है। इससे साबित होता है कि वो प्रदेश के लिए क्या करने का इरादा रखते हैं।”
बदलाव की इच्छा सच्ची होगी तो कुछ भी हो सकता है: PM मोदी
PM ने आगे कहा कि उत्तर प्रदेश में डबल इंजन की सरकार बने पूरे सात साल हो चुके हैं। आज यहाँ लेट कल्चर नहीं बल्कि रेड कार्पेट कल्चर का माहौल है। यहाँ न सिर्फ बिजनेस का कल्चर पैदा हुआ है, बल्कि यहाँ क्राइम भी बहुत कम हुआ है। हमारी डबल इंजन की सरकार ने दिखा दिया कि अगर बदलाव की सच्ची इच्छा है तो बदलाव को कोई रोक नहीं सकता है। यहाँ से होने वाले एक्सपोर्ट आज दो गुना हो चुके हैं। बिजली उत्पादन हो या ट्रांसमिशन, हर चीज में आज यह प्रदेश अग्रिम पंक्ति में खड़ा नजर आ रहा है। इस वक़्त यहाँ सबसे ज्यादा हाईवेज और सबसे ज्यादा इंटरनेशनल एयरपोर्ट भी है।
अब बैंकों से मिलेगा बिना गारंटी लोन: PM
उन्होंने कहा कि, “यहाँ के व्यापारी ओडीओपी के चलते तेजी से सशक्त हो रहे हैं। इसी को देखते हुए अब हम 13 हजार करोड़ की PM विश्वकर्मा योजना लेकर आए हैं। जिससे हम लाखों विश्वकर्मा परिवार को जोड़ेंगे। जिसके वजह से वो परिवार बिना गारंटी का लोन बैंकों से लेकर अपनी आर्थिक स्थिति ठीक कर पाएंगे।”
कांग्रेस सिर्फ परिवार को देती है भारत का सबसे बड़ा सम्मान- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कांग्रेस को भी खूब सुनाया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा बाबा साहेब डॉ. अंबेडकर का अपमान ही किया। उसने उनको कभी भारत रत्न तक नहीं दिया। मगर अपने परिवारों को भारत का सबसे बड़ा सम्मान देते आया है। ये बहुत ही दुःख की बात है। आज देश के किसानों को हम निरंतर सशक्त बनाने का कार्य रहे हैं। हम किसानों को प्राकृतिक खेती और मिलेट्स की पैदावार के लिए प्रेरित कर रहे हैं। गंगा जी के मैदानों में भी प्राकृतिक खेती हो रही है। हमने लखपति दीदी योजना के तहत सेल्फ हेल्प से इन बहनों को जोड़ने का काम किया है। इस योजना के चलते अब तक एक करोड़ बहनों को हमने लखपति दीदी बनाया है। हमारी सरकार का लक्ष्य, कुछ ही दिनों में तीन करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने का है।
पूरे देश में मोदी के गारंटी पर हो रहे है चर्चा- प्रधानमंत्री मोदी
इस दौरान उन्होंने IGP के मंच से उन्होंने भारत के बढ़ते प्रभुत्व को भी दर्शाया है। उन्होंने कहा कि, “यूपी में अब रैपिड रेल भी चल रही है। यहाँ नदियों का प्रयोग अब मालवाहक जहाज के रूप में हो रहा है। इससे न सर इस प्रदेश को बल्कि हमारे पूरे देश को भी फायदा हुआ है। यहाँ की नदियाँ भी ट्रांसपोर्ट का अच्छा माध्यम बन रही हैं। इन सबके चलते हमारा ट्रांसपोर्ट पर होने वाला खर्च भी कम हुआ है। आज के समय में अगर आप दुनिया में कहीं भी घूमने जाएं तो आपको भारत को लेकर बहुत सकारात्मक माहौल मिलेगा। मैं खुद अभी हाल में कतर से लौटा हूं और मैं बता दूँ कि आज दुनिया भारत के लिए भरोसे से भरा है। देश में आजकल मोदी की गारंटी की बहुत चर्चा है। आज दुनिया भर के देश भारत को बेहतर रिटर्न की पूरी गारंटी के रूप में देख रहें है।”









