मन की बात में बोले पीएम मोदी, इस साल देश में दिखे एकता के कई रंग, एक भारत श्रेष्ठ भारत की भावना का विस्तार

पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपयी की जन्म जयंती है जिसको लेकर पीएम ने श्रद्धांजलि दी. पीएम ने अपने मन की बात कार्यक्रम में कहा कि भविष्य की तैयारी में जुटे रहना है. भारत ने दुनिया में विशेष स्थान बनाया है.

डिजिटल डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज साल के आखिरी मन की बात की. मन की बात का ये 96वां संस्करण था. पीएम मोदी ने कहा कि भारत ने आजादी के 75 साल पूरे किए है. इस साल देश ने हर क्षेत्र में रफ्तार पकड़ी है. पीएम मोदी ने कहा कि भविष्य की तैयारी में जुटे रहना है. साथ ही उन्होंने कहा कि भारत ने दुनिया में विशेष स्थान बनाया.

आज देश के पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपयी की जन्म जयंती है जिसको लेकर पीएम ने श्रद्धांजलि दी. पीएम ने अपने मन की बात कार्यक्रम में कहा कि भविष्य की तैयारी में जुटे रहना है. भारत ने दुनिया में विशेष स्थान बनाया है. उन्होंने कहा कि 2022 में एकता के कई रंग दिखे. अटल जी ने देश को नेतृत्व दिया. इस साल भारत को G-20 की अध्यक्षता मिली है.

मन की बात कार्यक्रम के माध्यम से पीएम मोदी ने देशवासियों को शुभकामनाएं दी. उन्होंने आगे कहा कि एक भारत श्रेष्ठ भारत की भावना का विस्तार हुआ है. देश में एक से बढ़कर एक काम हुए हैं. देश में नया वैक्सीनेशन का रिकॉर्ड बना है. वाराणसी में हुए काशी तमिल संगमम को लेकर कहा कि इस कार्यक्रम देश की एकता दिखी. पीएम मोदी ने कहा कि जीवन में योग बहुत जरूरी है. योग को लेकर दिल्ली में रिसर्च हो रही है. कोरोना के समय योग की शक्ति को सभी ने देखा था. मां गंगा को स्वच्छ रखना सभी की जिम्मेदारी है. सिक्किम की गिनती सबसे स्वच्छ राज्यों में है. 2025 तक देश को टीबी से मुक्त करने का लक्ष्य है.

Related Articles

Back to top button