
दिल्ली : पीएम मोदी सोमवार को सीबीआई के डायमंड जुबली कार्यक्रम में पहुंचे थे, यहाँ पर पीएम ने सीबीआई के आधिकारिक ट्विटर हैंडल को लांच किया है. उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि आज नए कार्यालयों का शुभारंभ CBI को कार्य करने में और सहायता प्रदान करेगा।CBI की जांच की मांग के लिए तो आंदोलन तक किए जाते हैं, लोग कहते हैं कि मामले को CBI को दे दें. न्याय, इंसाफ के ब्रैंड के तौर CBI का नाम सबकी जुबान पर है. जिन्होंने भी CBI में योगदान दिया वे बधाई के पात्र हैं.
Addressing the Diamond Jubilee Celebrations of CBI. https://t.co/cFR0DOWi7c
— Narendra Modi (@narendramodi) April 3, 2023
पीएम ने आगे कहा कि 10 साल पहले ज्यादा से ज्यादा भ्रष्टाचार करने की होड़ लगी थी. उस दौरान बड़े-बड़े घोटाले हुए लेकिन आरोपी डरे नहीं क्योंकि सिस्टम उनके साथ खड़ा था. 2014 के बाद हमने भ्रष्टाचार, कालेधन के खिलाफ मिशन मोड में काम किया है.
पीएम ने कहा कि आपको(CBI) कहीं पर भी रुकने की ज़रूरत नहीं है. मैं जानता हूं आप जिनके खिलाफ एक्शन ले रहे हैं वे बेहद ताकतवर लोग हैं, बरसों तक वे सरकार और सिस्टम का हिस्सा रहे हैं. आज भी वे कई जगह किसी राज्य में सत्ता का हिस्सा हैं लेकिन आपको अपने काम पर फोकस रखना है कोई भी भ्रष्टाचारी बचना नहीं चाहिए.