‘सशक्त नारी-विकसित भारत’ कार्यक्रम में पीएम मोदी बोले, “हमारा तीसरा कार्यकाल लिखेगा नारी शक्ति के उत्कर्ष का नया अध्याय”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को 'सशक्त नारी-विकसित भारत' कार्यक्रम में शिरकत की। इस दौरान भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान में....

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को ‘सशक्त नारी-विकसित भारत’ कार्यक्रम में शिरकत की। इस दौरान भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान में ‘नमो ड्रोन दीदियों’ की तरफ से आयोजित कृषि ड्रोन प्रदर्शनी को भी देखा।

पीएम मोदी ने अपनी सरकार की कई महिला-केंद्रित योजनाओं की बात की। पीएम ने कहा कि केवल वही समाज आगे बढ़ सकता है जो महिलाओं की स्थिति को बढ़ावा देता है और उनके लिए अवसर पैदा करता है। मोदी ने ‘सशक्त नारी-विकसित भारत’ कार्यक्रम में कहा, उनका तीसरा कार्यकाल महिला शक्ति के उत्थान में एक नया अध्याय लिखेगा और आगामी लोकसभा चुनावों में सत्ता बरकरार रखने का विश्वास जताया।

पीएम मोदी ने कहा, आज मुझे नमो ड्रोन दीदी अभियान के लिए 1000 आधुनिक ड्रोन देने का अवसर मिला। मैं महिलाओं को आश्वस्त करना चाहता हूं कि हमारा तीसरा कार्यकाल महिला शक्ति के उत्थान में एक नया अध्याय लिखेगा। देशभर में 11 अलग-अलग जगहों से नमो ड्रोन दीदियों ने एक साथ कार्यक्रम में वर्चुअली भाग लिया।

पीएमओ से जारी बयान के मुताबिक कार्यक्रम में पीएम मोदी ने 1,000 नमो ड्रोन दीदियों को ड्रोन भी सौंपे।

Related Articles

Back to top button