पीएम मोदी बोले- 10 करोड़ परिवारों तक जल पहुंचाया, बड़े लक्ष्य का पीछा कर है रहा राष्ट्र

प्रधानमंत्री नें आज गोवा में हो रहे हर घर जल उत्सव को संबोधित किया. पीएम ने कार्क्रम को वीडियो कंफ्रेंसिंग से माध्यम से संबोधित किया. पीएम नें संबोधन से पहले देशवासीयों को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की बधाई भी दी. पीएम ने कहा कि राष्ट्र में 10 करोड़ परिवारों तक जल पहुंचाया गया.

Desk: प्रधानमंत्री नें आज गोवा में हो रहे हर घर जल उत्सव को संबोधित किया. पीएम ने कार्क्रम को वीडियो कंफ्रेंसिंग से माध्यम से संबोधित किया. पीएम नें संबोधन से पहले देशवासीयों को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की बधाई भी दी. पीएम ने कहा कि राष्ट्र में 10 करोड़ परिवारों तक जल पहुंचाया गया. अमृत काल में तीन पड़ाव पार किए गए. देश बड़े लक्ष्य का पीछा कर रहा है. पानी की कमी से सबको नुकसान होता है.

पीएम नें कहा कि देश के एक लाख गांव ओडीएफ बने है. अमृत सरोवरों का निर्माण कराया गया. पानी के लिए बड़े विजन की जरुरत है. सरकार जल सुरक्षा पर काम कर रही है.जल सुरक्षा के लिए चौतरफा प्रयास जारी है. कांग्रेस कसरकार पर निशाना साधते हुए पीएम ने कहा कि पिछली सरकारें पानी पर सिर्फ बात करती थी. 8 सालों में जल सुरक्षा पर विशेष जोर दिया. हर घर जल वाला गोवा पहला राज्य बना है. वर्तमान,भविष्य की चुनौतियों का सामना कर रहे हैं. हमने जल शक्ति मंत्रालय बनाया.

पीएम ने कहा कि सरकार बनाने के लिए उतनी मेहनत नही करनी पड़ती जितनी देश बनाने के लिए करनी पड़ती है. हम सबनें देश बनाने का रास्ता चुना है और रास्ते में आनें वाली हर एक बाधा को हम पार करने की पूरी कोशिश करेंगे. पीएम नें कहा कि देश की वर्तमान और भविष्य की चुनौतियों का लगातार समाधान कर रहे हैं.

Related Articles

Back to top button