सोमवार को प्रधानमंत्री मोदी की सुरक्षा में हुई चूक के मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। जहां सुप्रीम कोर्ट की तरफ से कहा गया, कि इस मामले की जांच के लिए रिटायर्ड जज की अगुआई में कमेटी बनाई जाएगी। इस कमेटी में चंडीगढ़ के डीजीपी, हाई कोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल और एक और अधिकारी भी शामिल होंगे। साथ ही एनआईए के आईजी और आईबी के अधिकारी भी कमेटी का हिस्सा होंगे।
बता दें, पीएम की सुरक्षा में चूक मामले की सुनवाई के बीच सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि हाई कोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल ने आज ही हमें रिपोर्ट पेश की है। वही, याचिकाकर्ता के वकील मनिंदर सिंह ने कहा कि आप कल या परसों सुनवाई कीजिए, ताकि आप रिपोर्ट देख लें। हम भी दलीलें रख सकें। सॉलिसिटर जनरल ने कहा कि रजिस्ट्रार जनरल को सिर्फ रिकॉर्ड सुरक्षित रखने थे।
आपको बता दे पंजाब चुनाव के मद्देनजर फिरोजपुर में प्रधानमंत्री मोदी रैली करने वाले थे। जिसके लिए प्रधानमंत्री बठिंडा गए थे। इस दौरान प्रधानमंत्री की सुरक्षा में भारी चूक का मामला सामने आया था। दरअसल, जहा से प्रधानमंत्री का काफिला जा रहा था, वही हुसैनीवाला के पास प्रदर्शनकारी किसानों ने करीब 15 मिनट तक रास्ते को रोककर रखा था। इसके चलते फिरोजपुर में कल होने वाली पीएम मोदी की रैली भी रद्द हो गई थी।