
Ram Mandir: रामलला के आगमन का 500 साल लंबा इंतजार खत्म हुआ। कल पीएम मोदी के हाथों रामलला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस दौरान काफी संख्या में वीवीआईपी अयोध्या पहुंचे। आज पीएम मोदी ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर रामलला से जुड़े एक वीडियो शेयर किए हैं।
पीएम मोदी एक्स पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि, “कल, 22 जनवरी को हमने अयोध्या में जो देखा, वह आने वाले वर्षों तक हमारी स्मृतियों में अंकित रहेगा।”
What we saw in Ayodhya yesterday, 22nd January, will be etched in our memories for years to come. pic.twitter.com/8SXnFGnyWg
— Narendra Modi (@narendramodi) January 23, 2024
राम आग नहीं, ऊर्जा…सिर्फ हमारे नहीं, सबके
पीएम मोदी ने 22 जनवरी को रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के बाद लोगों को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि रामलला सिर्फ हमारो ही नहीं, वह सबके हैं। उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि लोग कहते थे कि राम मंदिर बना तो आग लग जाएगा। लेकिन राम आग नहीं, ऊर्जा हैं। राम विवाद नहीं, समाधान हैं। भगवान राम विजय नहीं, विनय हैं। राम सिर्फ हमारे नहीं, सबके हैं।
बालासाहेब ठाकरे की जयंती की दी शुभकामनाएं
पीएम मोदी ने बालासाहेब ठाकरे जी को उनकी जयंती पर उन्हें स्मरण किया। बोले वह एक महान व्यक्ति थे जिनका महाराष्ट्र के राजनीतिक और सांस्कृतिक परिदृश्य पर प्रभाव अद्वितीय है। अनगिनत लोगों के दिलों में वह अपने नेतृत्व, अपने आदर्शों के प्रति दृढ़ समर्पण और गरीबों और वंचितों के लिए बोलने की प्रतिबद्धता के कारण हमेशा जीवित रहेंगे।
Remembering Balasaheb Thackeray Ji on his birth anniversary. He was a towering figure whose impact on Maharashtra's political and cultural landscape remains unparalleled. In the hearts of countless people, he lives on due to his leadership, unyielding dedication to his ideals and…
— Narendra Modi (@narendramodi) January 23, 2024