
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से फोन पर बात कर मिमिक्री वाली घटना पर दुख जताया। उन्होंने कहा कि पिछले 20 सालों से अपमान सहते हुए भी अपना फर्ज निभा रहे हैं। पीएम मोदी ने विपक्ष के इस व्यवहार को दुर्भाग्यपूर्ण बताया।
बता दें कि सांसदों के निलंबन को लेकर मंगलवार को विपक्षी सांसदों ने संसद से बाहर मकर द्वार पर धरना प्रदर्शन कर रहे थे। इसी दौरान टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी ने राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ की मिमिक्री करने लगे। मिमिक्री के दौरान राहुल गांधी वीडियो बना रहे थे।
इस मामले में स्वयं सभापति जगदीप धनखड़ ने खुद नाराजगी जताई थी। उन्होंने बताया कि मैंने टीवी पर देखा कि सांसद राज्यसभा के सभापति का मिमिक्री उतारकर मजाक उड़ा रहे थे। जबकि कांग्रेस के एक नेता वीडियो बना रहे थे। मैं ईश्वर से कामना करता हूं कि भगवान उन्हें सद्बुद्धि दे। सदन में पक्ष विपक्ष एकदूसरे से लड़ सकते हैं। लेकिन चेयरमैन को इससे अलग रखना चाहिए।








