PM Modi Srinagar visit: बख्शी स्टेडियम में पीएम मोदी की रैली,श्रीनगर को करोड़ों की सौगात

श्रीनगर में कई विकास परियोजनाओं का अनावरण करेंगे.पीएम मोदी सार्वजनिक रैली को भी संबोधित करेंगे.

PM Modi Srinagar : आज पीएम नरेंद्र मोदी जम्मू-कश्मीर के दौरे पर रहेंगे.श्रीनगर में कई विकास परियोजनाओं का अनावरण करेंगे.पीएम मोदी सार्वजनिक रैली को भी संबोधित करेंगे. बता दें कि जम्मू-कश्मीर से 370 हटने के बाद पीएम मोदी की पहली बार इतनी विशाल रैली होने वाली है.रैली को लेकर जानकारी मिल रही है कि 2 लाख ज्यादा लोग शामिल होने वाले है.

पीएम मोदी आज 7 किलोमीटर का रोड का सफर तय करके बख्शी स्टेडियम पहुंचेंगे. उनकी रैली से पहले श्रीनगर तिरंगे और बीजेपी के झंडों से पट गया है. बख्शी स्टेडियम में जनसभा को संबोधित कर पीएम मोदी 6400 करोड़ रुपये की कई विकास परियोजनाओं का अनावरण करेंगे.

बता दें कि श्रीनगर में पीएम की इस रैली को लेकर लोग बहुत उत्साहित दिखाई दे रहे है. सोशल मीडिया पर भी कई वीडियो वायरल हो रहे है.रैली को लेकर बहुस्तरीय सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं. रैली स्थल बख्शी स्टेडियम में ‘मोदी-मोदी, हिंदुस्तान जिंदाबाद की गूंज सुनाई दे रही है.श्रीनगर के दौरे के दौरान जिन-जिन मार्गों से पीएम मोदी गुजरेंगे वहां बड़ी संख्या में सुरक्षाबल तैनात किए गए हैं.

Related Articles

Back to top button