
पीएम मोदी शनिवार को ओडिशा के कंधमाल में विपक्ष पर जमकर भड़के। कांग्रेस की कमजोर मानसिकता के कारण जम्मू-कश्मीर के लोगों ने दशकों तक संघर्ष किया है। भारत वह समय कभी नहीं भूलेगा जब भारत पर लगातार आतंकवादी हमले होते थे और कांग्रेस के नेता आतंकवाद को अंजाम देने वालों के साथ बैठते थे। 26/11 के हमले के बाद कांग्रेस ने अपना वोट बैंक ख़राब होने के डर से हमलों की कोई जाँच नहीं करायी।
देशभक्ति से ओतप्रोत सरकार देश के लिए काम करती है
उन्होंने कहा, 26 साल पहले आज ही के दिन अटल बिहारी वाजपेयी जी की सरकार ने पोखरण में परमाणु परीक्षण किया था। उन्होंने कहा, ओडिशा को देश में एक विकसित राज्य बनाने के लिए दिन-रात मेहनत करके चुकाऊंगा। हमनें ये दिखा दिया था कि देशभक्ति से ओत-प्रोत सरकार देश हित के लिए, देश की सुरक्षा के लिए, देश के लोगों को आशा-अपेक्षा के लिए कैसे काम करती है।
वो डराते थे…हमने सामर्थ्य से परिचित कराया
प्रधानमंत्री ने कहा, एक वो दिन था, जब भारत ने दुनिया को अपने सामर्थ्य से परिचित कराया था। दूसरी तरफ कांग्रेस बार-बार अपने ही देश को डराने की कोशिश करती है। वो कहते हैं कि ‘संभल कर चलो, पाकिस्तान के पास एटम बम है।’
मुझे आपकी दुर्दशा से सहानुभूति है
पीएम मोदी ने कहा, मैं एक गरीब परिवार से हूं। इसलिए मुझे आपकी दुर्दशा से सहानुभूति है। मैं आपके जीवन स्तर को बेहतर बनाने के लिए दिन-रात लगातार काम करता हूं। मैंने 25 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकलने में मदद की है। जब तक सभी गरीबों का उत्थान नहीं हो जाता, मैं संतुष्ट नहीं होऊंगा…
BJD और कांग्रेस ने कंधमाल को पिछड़ा जिला घोषित किया
राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, राज्य सरकार कहती है कि रत्न भंडार की डुप्लीकेट चाभियां मिली हैं…लेकिन ये कैसे बनी, किसने बनवाईं…इसका उपयोग हुआ कि नहीं हुआ…किसी को नहीं पता। BJD और कांग्रेस ने कंधमाल को पिछड़ा जिला घोषित कर अपनी जिम्मेदारियों से पल्ला झाड़ लिया था। मोदी ने कंधमाल जैसे जिलों को देश का आकांक्षी जिला घोषित किया। मोदी ने ऐसे पिछड़े जिलों को देश के आकांक्षी जिलों में बदलने का फैसला किया। मैं इन जिलों में हो रहे कार्यों की नियमित मॉनिटरिंग करता हूं.









