आपातकाल के 48 साल पूरे, भाजपा कांग्रेस पर हमलावर, पीएम मोदी ने कहा- यातनाएं याद कर मन सिहर उठता है !

25 जून 1975 का दिन लोकतांत्रिक देश भारत के लिए हमेशा यादगार रहेगा. आज से ठीक 48 साल पहले देश में आपातकाल लागू कर लोगों के मौलिक अधिकारों को खत्म कर दिया गया. हजारों गैरकांग्रेसी नेताओं को जेल में डाल दिया गया. भाजपा इस दिन को आज काला दिवस के रूप में मना रही है.

डिजिटल डेस्क; 25 जून 1975 का दिन लोकतांत्रिक देश भारत के लिए हमेशा यादगार रहेगा. आज से ठीक 48 साल पहले देश में आपातकाल लागू कर तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने लोगों के मौलिक अधिकारों पर बड़ा प्रहार किया था. हजारों गैरकांग्रेसी नेताओं को जेल में डाल दिया गया. विपक्ष के कई नेता इमरजेंसी के खिलाफ आंदोलन खड़ा करने के लिए अंडरग्राउंड हो गए. भाजपा आज के इस दिन को ‘काला दिवस’ के रूप में मना रही है. पीएम मोदी, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित कई भाजपा नेता इस दिन को याद कर पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और कांग्रेस पर हमला बोला रहे हैं.

पीएम मोदी ने इमरजेंसी के दिनों को याद करते हुए कहा कि मैं उन सभी साहसी लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं जिन्होंने आपातकाल का विरोध किया और हमारी लोकतांत्रिक भावना को मजबूत करने के लिए काम किया. आपातकाल के काले दिन हमारे इतिहास में एक अविस्मरणीय कालखंड हैं, जो हमारे संविधान द्वारा बनाए गए मूल्यों के बिल्कुल विपरीत हैं.

वहीं, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि 25 जून 1975 को एक परिवार ने अपने तानाशाही प्रवृत्ति के कारण देश के महान लोकतंत्र की हत्या कर आपातकाल जैसा कलंक थोपा था. जिसकी निर्दयता ने सैकड़ों वर्षों के विदेशी शासन के अत्याचार को भी पीछे छोड़ दिया. ऐसे कठिन समय में असीम यातनाएं सहकर लोकतंत्र की स्थापना के लिए संघर्ष करने वाले सभी राष्ट्र भक्तों को नमन करता हूं.

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने आपातकाल को याद करते हुए कहा कि आज ही के दिन 1975 में एक परिवार ने अपने हाथ से सत्ता निकलने के डर से जनता के अधिकारों को छीन व लोकतंत्र की हत्या कर देश पर आपातकाल थोपा था. अपने सत्ता-स्वार्थ के लिए लगाया गया आपातकाल, कांग्रेस की तानाशाही मानसिकता का प्रतीक और कभी न मिटने वाला कलंक है. उस कठिन समय में अनेक यातनाएँ सहकर लोकतंत्र को पुनर्जीवित करने के लिए लाखों लोगों ने संघर्ष किया. मैं उन सभी देशभक्तों को दिल से नमन करता हूँ.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आपालकाल को लेकर एक ट्वीट किया. ट्वीट के जरिए सीएम ने कहा कि भारत के महान लोकतंत्र को अक्षुण्ण रखने हेतु बिना डरे, बिना डिगे, बिना झुके क्रूर तानाशाही का प्रखर प्रतिकार करने वाले समस्त हुतात्माओं को नमन!

Related Articles

Back to top button