
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लोकमान्य तिलक को उनकी पुण्य तिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की है। मोदी आज पुणे में लोकमान्य तिलक राष्ट्रीय पुरस्कार स्वीकार करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी पुणे में प्रमुख विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी करेंगे।
प्रधानमंत्री ने ट्वीट करते हुए कहा कि “मैं लोकमान्य तिलक को उनकी पुण्य तिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। मैं आज पुणे रहूंगा, जहां मैं लोकमान्य तिलक राष्ट्रीय पुरस्कार स्वीकार करूंगा। मैं वास्तव में आभारी हूं कि मुझे इस पुरस्कार से सम्मानित किया गया है जो हमारे इतिहास के ऐसे महान व्यक्तित्व के काम से निकटता से जुड़ा हुआ है। “मैं प्रमुख विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी करूंगा।








