24 मई को आयोजित होने वाले क्वाड शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जापान जाएंगे। जहां वह जापान के पीएम और अमेरिका के राष्ट्रपति जो वाइडन के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे। इस बात की जानकारी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने दी।
इसी दौरान विदेश मंत्रालय ने बताया कि अफगानिस्तान को मानवीय मदद जारी है और अफगानिस्तान को भारत गेहूं भेज रहा है साथ ही ‘अफगानिस्तान को दवाइयां और वैक्सीन की भी सप्लाई की’जा रही है। वहीं चीन के साथ सीमा विवाद लेकर बात करते हुए विदेश मंत्रालय की तरफ से कहा गया कि, ‘सीमा विवाद पर चीन से लगातार बातचीत जारी है’
और चीन के साथ LAC पर बातचीत चल रही है और हमारी अपेक्षाएं चीन के समक्ष रखी गई हैं और ‘विदेश मंत्री स्तर पर भी भारत की अपेक्षाएं रखी गई हैं। उन्होंने आगे बताया कि चीन अधिकृत क्षेत्र में पुल की जानकारी हमारे पास है।