पीएम मोदी ने पूर्व सीएम प्रकाश सिंह बादल के पार्थिव शरीर के किए दर्शन, जानें कैसा रहा बादल का राजनैतिक सफर!

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शिरोमणि अकाली दल के संरक्षक व पंजाब के पूर्व सीएम प्रकाश सिंह बादल के निधन पर चंड़ीगढ़ पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि दी. पूर्व सीएम प्रकाश सिंह बादल का पार्थिव शरीर चंडीगढ़ स्थित अकाली दल के मुख्य कार्यालय में रखा गया है. उनके पार्थिव शरीर को अकाली दल के झंडे में लपेटा गया है.

चंडीगढ़- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शिरोमणि अकाली दल के संरक्षक व पंजाब के पूर्व सीएम प्रकाश सिंह बादल के निधन पर चंड़ीगढ़ पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि दी. पूर्व सीएम प्रकाश सिंह बादल का पार्थिव शरीर चंडीगढ़ स्थित अकाली दल के मुख्य कार्यालय में रखा गया है. उनके पार्थिव शरीर को अकाली दल के झंडे में लपेटा गया है.

पार्टी कार्यालय में पूर्व सीएम के अंतिम दर्शन करने वालों का तांता लगा है. अंतिम दर्शन करने वालों में हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर, कई राज्यों के मंत्री व अकाली दल के कार्यकर्ता शामिल हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दोपहर में उनके पार्थिव शरीर को उनके पैतृक गांव ले जाया जाएगा. गुरुवार को उनका अंतिम संस्‍कार होना है.

पूर्व मुख्‍यमंत्री के निधन के चलते पंजाब सरकार ने 27 अप्रैल को सामूहिक अवकाश की घोषणा की गई है. पूर्व सीएम रहे प्रकाश सिंह बादल को 2015 में पद्म विभूषण पुरस्कार से भी नवाजा जा चुका है.

बादल 1957 में पहली बार शिरोमणि अकाली दल के टिकट पर विधायक बनें. मुख्यमंत्री के अलावा उन्होंने पंजाब सरकार में सामुदायिक विकास विभाग, पंचायती राज विभाग, पशुपालन विभाग, डेयरी और मत्स्य पालन विभाग के मंत्री के रूप में भी कार्य किया. वह कुल 10 बार पंजाब विधानसभा के सदस्य के तौर पर निर्वाचित हुए.

Related Articles

Back to top button