
तिरुपति- पीएम मोदी ने आज तिरुपति बालाजी मंदिर में पूजा अर्चना की. पीएम मोदी ने धार्मिक लुक में तिरुपति बालाजी में भगवान के दर्शन किए.पीएम मोदी के मंदिर में दर्शन करने की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर काफी तेजी के साथ वायरल हो रही हैं.इससे पहले पीएम मोदी ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर मंदिर की कुछ तस्वीरें शेयर की.
पीएम मोदी ने लिखा कि तिरुमला के श्रीवेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में पूजा अर्चना की और देशवासियों के लिए अच्छी सेहत और समृद्धि की कामना की.बता दें कि बीते रविवार की शाम को पीएम मोदी,आंध्र प्रदेश के तिरुपति पहुंचे. जहां राज्यपाल एस अब्दुल नजीर और मुख्यमंत्री वाई एस जगन मोहन रेड्डी ने उनका स्वागत किया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह तिरुपति बालाजी मंदिर में पूजा-अर्चना की। पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा- '140 करोड़ भारतीयों की खुशहाली और बेहतर स्वास्थ्य की भगवान वेंकटेश्वर से कामना की.#Tirupati @narendramodi @PMOIndia pic.twitter.com/TSvkQNah5j
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) November 27, 2023
वहीं आज पीएम मोदी सड़क से होते हुए तिरुमला पहुंचे. तिरुमला में पीएम मोदी का जोरदार स्वागत किया गया. इसी के साथ पीएम मोदी एक बार फिर से चुनावी हुंकार भरते हुए दिखाई देंगे.
साथ ही ये भी आपको जानकारी के लिए बता दें कि 30 नवंबर को तेलंगाना के 119 विधानसभा सीटों पर मतदान किए जाएंगे. बाकि के 4 राज्यों में चुनाव के लिए वोट डाले जा चुके हैं.









