
Ayodhya News: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अयोध्या पहुंच चुके हैं। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और सीएम योगी आदित्यनाथ ने एयरपोर्ट पर फूल का गुलदस्ता देकर स्वागत किया। इसके साथ ही पीएम मोदी ने रोड शो शुरू कर दिया। सड़क के किनारे पीएम मोदी की एक झलक उत्साहित दिखे।
पीएम मोदी कड़ी सुरक्षा के बीच कार के दरवाजे पर खड़े होकर लोगों का अभिवादन किया। इस दौरान मोदी-मोदी के नारे लगे। रोड शो वाले मर्ग को दुल्हन की तरह सजाया गया है। त्रेतायुग की कई तस्वीरें लगाई गईं हैं।
प्रधानमंत्री मोदी जिस मार्ग पर रोड शो करेंगे उन मार्गों पर कलाकर सांस्कृतिक कार्यक्रम किए जा रहे हैं। भगवान राम के साथ-साथ पीएम मोदी की बड़ी-बड़ी प्रितमाएं लगाई गई हैं। कोई तबला बजा रहा है, कोई कमर में घुघरू बांध कर नाच रहे हैं तो कोई संखबजा रहा है। जिससे पूरी रामनगरी राममय हो गया है।
प्रधानमंत्री पीएम मोदी के पर आम जनता ने गुलाब की पंखुड़ियों की बारिश की। मोदी-मोदी के नारों से पूरा आसमान गूंज गया। पीएम मोदी के रोड शो वाले मार्गों को रंग बिरंगे कलर और फूलों से सजाया गया है। जिसे देखन के बाद लग रहा है अयोध्या बदल चुकी है। आने वाले समय में और विकास होना बाकी है।









