
वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को वाराणसी में दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे। पीएम मोदी वाराणसी में नारी शक्ति वंदन संवाद कार्यक्रम में शिरकत किया। पीएम मोदी के साथ उत्तर प्रदेश सीएम योगी आदित्यनाथ और कैबिनेट मंत्री एवम चंदौली के बीजेपी प्रत्याशी महेंद्र नाथ पांडे मौजूद रहे। वाराणसी में नारी शक्ति अभिनंदन कार्यक्रम में पीएम खुली जीप में सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ महिलाओं का अभिनंदन करते हुए पहुंचे। वही इस पीएम मोदी का स्वागत और मंच पर संचालन महिलाओं ने किया। इस मौके पर पीएम मोदी ने महिलाओं को संबोधित करते हुए इंडिया गठबंधन पर जमकर कटाक्ष किया। पीएम कभी कांग्रेस तो कभी समाजवादी पार्टी के साथ बिहार के आरजेडी पर जमकर जुबानी हमला किया।



पीएम मोदी ने जहां एक तरफ कांग्रेस को महिला आरक्षण का विरोधी बताया, तो वही मुलायम सिंह यादव के एक बयान कि “बच्चो से गलती हो जाती है”, को कोड करते हुए समाजवादी पार्टी के लड़को को चेतावनी दिया। पीएम मोदी ने मंच से महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि “समाजवादी पार्टी बेसर्मी से कहती थी कि लड़के है, लडको से गलती हो जाती है और आज सपा के वह लड़के जरा गलती करके दिखाए योगी जी की सरकार उनका वह हाल करेगी, जो उन्होंने सोचा भी नही होगा। वही पीएम नरेंद्र मोदी ने बनारस की महिलाओं को बिहार में पूर्व की आरजेडी सरकार के दौरान जंगल राज की याद दिलाया और कहा कि पहले की सरकारों में बहन बेटियां अपनी पढ़ाई छोड़कर घर बैठ जाती थी। पहली बार केंद्र में एक ऐसी सरकार आई है, जिसने महिलाओं के सम्मान की चिंता की है। महिलाओं के लिए सरकार ने इज्जत घर बनाया और विपक्ष के लोग मजाक उड़ाते है, कि मोदी ट्वायलेट बनाया है। मैंने करोड़ों माताओं का इज्जत घर बनाया है। मुझे पता था कि मेरी बहन और माताओं के लिए इसकी कितनी बड़ी जरूरत थी।