
विपक्ष द्वारा मोदी सरकार के खिलाफ पेश किए गए अविश्वास प्रस्ताव पर आज से लोकसभा में फिर चर्चा होगी। यह चर्चा दोपहर 11 बजे से प्रारंभ होगी। इस दौरान पक्ष व विपक्ष के सभी सांसद मौजूद रहेंगे। आज 4 बजे पीएम मोदी लोकसभा में बोलेंगे। इस दौरान वह मणिपुर सहित विभिन्न मुद्दों पर सरकार का पक्ष रखेंगे।
संसद में अविश्वास प्रस्ताव पर बहस जारी है। गुरुवार को राहुल गांधी ने अविश्वास प्रस्ताव पर अपना पक्ष रखा था। आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी प्रस्ताव पर जवाब देंगे। पीएम मोदी विपक्ष के सवालों का जवाब देंगे। अविश्वास प्रस्ताव पर पीएम मोदी के जवाब के बाद वोटिंग हो सकती है। बहुमत के लिए सदन में मौजूद सदस्यों में 50% से 1 अधिक होना चाहिए।
विपक्ष के पास अविश्वास प्रस्ताव को पास कराने के लिए लोकसभा में बहुमत नहीं दिख रहा। यहां अकेले बीजेपी के पास ही पूर्ण बहुमत के 301 सांसद हैं। वहीं एनडीए के पास कुल 333 सांसद हैं। पीएम मोदी के पहले कार्यकाल के दौरान 2018 में भी लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव लेकर आया था। लेकिन विपक्ष को तब मुंह की खानी पड़ी थी।









